पंजाब

आरपीएफ के एएसआई की सूझबूझ से मिला महिला का पर्स

Share now

लुधियाना। आरपीएफ लुधियाना के एक एएसआई की सूझबूझ से एक महिला का पर्स और उसने रखे करीब ₹40000 रुपए और पैन कार्ड व अन्य सामान महिला को सुरक्षित वापस मिल गया। पीड़ित महिला का नाम बलविंदर कौर है और वह हल्द्वानी की रहने वाली है।
रेलवे के पीआरआई विक्रांत कुमार ने बताया कि बलविंदर कौर पत्नी महेंद्र सिंह निवासी हल्द्वानी गाड़ी संख्या 12207 के कोच नंबर जी 06 में सीट नंबर 57 पर सफर कर रही थी। उसने हल्द्वानी से अंबाला तक की टिकट बुक कराई थी। अंबाला स्टेशन पर गाड़ी के पहुंचने के बाद उक्त महिला गाड़ी से उतर गई। इसके बाद वह अंबाला में अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई। इस दौरान उसका पर्स ट्रेन में ही छूट गया। तो उसने इसकी सूचना RPF को दी। लेकिन तब तक ट्रेन काफी आगे निकल चुकी थी। RPF ने मामले को लेकर तब तक तत्परता दिखाई और लुधियाना RPF को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार मौके पर पहुंचे। महिला का पर्स सीट पर ही रखा हुआ था। अजय कुमार ने पर उठाया और चेक किया तो उसमें 38733 रुपए और पैन कार्ड व अन्य सामान रखा हुआ था। इसके बाद उन्होंने पर्स मिलने की सूचना बलविंदर कौर को दी। बलविंदर कौर ने उन्हें बताया कि उनके भाई हरविंदर सिंह लुधियाना की ही अर्बन स्टेट फेस वन में सी 547 नंबर मकान में रहते हैं। बलविंदर ने एएसआई से उनके भाई को पर्स देने को कहा। इसके बाद एएसआई अजय कुमार ने महिला का पर्स हरविंदर सिंह के सुपुर्द कर दिया

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *