टेक्नोलॉजी

दुर्घटना के नुकसान को कम करेगी स्कॉटिश पनडुब्बी

Share now

लंदन, एजेंसी : स्कॉटिश प्रणाली से तैयार की जाने वाली पनडुब्बी हादसे के नुकसान को कई गुना कम कर देगी। स्कॉटलैंड की जेएफडी कंपनी अगले महीने भारतीय नौसेना को नई पनडुब्बी बचाओ प्रणाली सपने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह नई प्रणाली हादसे के नुकसान को काफी हद तक कम कर देगी।
कंपनी ने नौसेना के साथ डीप सर्च एंड रेस्क्यू व्हीकल, लांच एंड रिकवरी सिस्टम्स उपकरण, ट्रांसफर अंडर प्रेशर सिस्टम और इनके मददगार उपकरण समेत दो फ्लाई में पनडुब्बी बचाओ प्रणाली की आपूर्ति के लिए 19 करोड़ 30 लाख पाउंड में अनुबंध किया था। कंपनी ने उपकरण के पहले सेट का डिजाइन निर्माण एकीकरण और परीक्षण की तैयारी कर ली है। अगले महीने अंतिम रूप से शामिल करने और परीक्षण के लिए इस प्रणाली को यहां भेजा जाएगा। बाकी सेट की आपूर्ति नौसेना को जून में की जाएगी। कंपनी की टीम ने संचालन और रखरखाव के लिए भारतीय इंजीनियरों को भी प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। बता दें कि जे एफ डी कंपनी उप समुद्री बचाव सेवा सोल्यूशन प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सेवाएं करीब 80 से भी अधिक देशों को दे रही है। साथ ही वह 33 देशों की नौसेनाओं को प्रशिक्षण देने का भी काम कर रही है। इनमें इंग्लैंड की शाही नौसेना भी शामिल है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *