उत्तराखंड

अब बिना मोटर पंप के नलों से निकलेगा पानी

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
टनकपुर के ग्रामीण इलाकों विष्णुपुरी, ज्ञान खेड़ा, आमबाग और कार्की फार्म के लोगों को अब बिना मोटर पंप के नलों से पानी मिल सकेगा। गर्मी में जल संकट नहीं सताएगा और पानी के लिए रात रात भर जागते इंतजार भी नहीं करना होगा। जल संस्थान में इस बार गर्मी में जल संकट दूर करने का उपाय ढूंढ लिया है। जिला योजना से स्वीकार पंप हाउस ज्ञान खेड़ा में स्थापित हो चुका है। लगभग एक पखवाड़े के भीतर यह काम करना शुरु कर देगा और इलाके के लोगों की जल समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। जल संस्थान के अवर अभियंता बी एस कुवारबी ने बताया कि जल योजना जिला योजना से प्राप्त करीब 25 लाख रुपए से बोरिंग का कार्य पूरा हो चुका है। पंप हाउस का निर्माण का कार्य भी पूरा कर दिया गया है साथ ही पाइप लाइन भी जोड़ दी गई है। बस विद्युत कनेक्शन लगना बाकी है। बिजली कनेक्शन होते ही इन ग्रामीण इलाकों के हजारों घरों को बिना टुल्लू पंप के निर्बाध जल आपूर्ति की जा सकेगी। विद्युत विभाग के एसडीओ रजा खान ने इस संबंध में बताया कि उनके विभाग के ठेकेदार को निर्देश दे दिए गए हैं एक पखवाड़े के भीतर यह कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

बिना कनेक्शन के लगा बिजली का ट्रांसफार्मर

बता दें कि टनकपुर के ग्रामीण इलाकों अामबाग, पंचायत घर, विष्णु पुरी कॉलोनी और कार्की फार्म में करीब 5000 से भी अधिक पानी के कनेक्शन हैं लेकिन बिना टुल्लू पंप के इन घरों में पानी नहीं आता है। गर्मी के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। पानी के बिल से कई गुना अधिक लोगों को बिजली का बिल चुकाना पड़ता है, साथी बिजली की फिजूलखर्ची अलग से होती है। जल संस्थान इसका कोई ठोस उपाय अब तक नहीं निकाल सका था। जिससे लाखों रुपए की बिजली हर साल पानी पी जाता था। नई व्यवस्था चालू होते ही इस लाखों रुपए की बिजली की भी बचत होगी और उपभोक्ताओं की जेब पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *