झारखण्ड

 माता के जागरण में सारी रात झूमे श्रद्धालु

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो में रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित माता के जागरण में मंगलवार की सारी रात श्रोतागण गायक कलाकारों के मधूर भजनों पर सारी रात झूमने को विवश रहे।

ऊपरघाट में जागरण का उदघाटन जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन व पूर्व मुखिया उदय अग्रवाल ने किया। धनबाद से आये एमबी म्यूजिकल जागरण ग्रुप के कलाकारों में से चंदन, मेघा, रेखा, सीमा व आरती ने खोरठा, भोजपुरी, हिन्दी एवं नागपुरी में एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की। गायिका मेघा के द्वारा मां का बुलावा आया है… मां शेरावालिए की प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालू झूमने एवं थिरकने को विवश हो गये।

इसके अलावा तेरे चंदन के द्वारा मां अंबे-जगदंबे, तेरे द्वार पे आया हूॅ..,चला जेइबा हो मईया के दुवरिया, शेर पर सवार होकर आयी है मां, हमसे भंगिया पिसाई हो गणेश के पापा सहित दर्जनों भजन प्रस्तुत किये गये। इसके अलावे कलाकारों के द्धारा राम, सीता, , हनुमान, कृष्ण व रूकमणी व मां दुर्गा की झांकी प्रस्तुत पर श्रद्धालूगण भाव विभोर हो गए। जागरण की टीम के अन्य कलाकारो में पप्पू कुमार, रमेश कुमार, अजय, सुधीर, राजेश, चंदन, दिनेश मौजूद थे। जबकि जागरण को सफल बनाने में पूजा कमेटी के अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार, बंटी, गौतम महतो, बाल्मिकी प्रजापति, त्रिलोकी पांडेय, विवके अग्रवाल, रूपेश प्रजापति, खीरू महतो, सुरेश गंझू, रीतलाल गंझू, संजय मंडल सहित सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *