दिल्ली देश मेट्रो

फैशन कोरियोग्राफर सैम ने पुलिस को सिखाया, थर्ड जेंडर से कैसे पेश आएं

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
जानी-मानी फैशन कोरियोग्राफर सैम विलियम्स ने थर्ड जेंडर के सम्मान के लिए जो मुहिम चलाई वह अब असर दिखाने लगी है। कुछ दिनों पहले लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के कुछ कर्मचारियों द्वारा अपमान का घूंट पीने वाली सैम विलियम आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।


बता दें कि सैम के साथ हुई घटना के बाघ दिल्ली पुलिस ने थर्ड जेंडर से दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया था। साथ ही इस संबंध में पुलिस कर्मियों को भी उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से 15 जिलों की महिला पुलिसकर्मियों और अन्य के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विलियम ने इन पुलिसकर्मियों को बताया कि किस तरह से एक थर्ड जेंडर के साथ उन्हें पुलिस थाने के अंदर और बाहर व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे उन लोगों से कोई निजी रंजिश नहीं है जिन चार पुलिस ऑफिसर ने मेरे साथ बदसलूकी की थी और ना ही मैं उन्हें सस्पेंड करवाना चाहती थी। मैं सिर्फ उन लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रही थी जिनके साथ अक्सर पुलिस कर्मचारी इस तरह का व्यवहार करते हैं। मेरा मकसद सिर्फ इतना था कि फिर किसी भी ट्रांसजेंडर के साथ इस तरह का व्यवहार ना किया जाए। साउथ दिल्ली के डीसीपी की पहल पर मैं बहुत गर्व और खुशी महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी साथियों का धन्यवाद अदा करना चाहती हूं जिन्होंने बुरे समय में और मेरी मुहिम को आगे ले जाने में मेरी मदद की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *