उत्तराखंड

डीएम ने बंद करवाए टनकपुर व चंपावत के बार, लोगों ने सराहा

Share now

राजेंद्र भंडारी, चंपावत
मां पूर्णागिरि के धाम के लिये विख्यात टनकपुर और चंपावत में चल रहे बीयर बार को जिलाधिकारी इक़बाल अहमद ने बंद करा दिया है. डीएम के इस फैसले से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों ने कहा है कि इस फैसले को स्थाई रूप से लागू करते हुए इन बीयर बारों को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए.


आपको बताते चलें कि टनकपुर में जहां यह बार खुला है उसके बगल से ही ग्राम पंचायत मोहनपुर के विष्णुपुरी का मुख्य मार्ग जाता है. इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग आते जाते हैं क्योंकि इस मार्ग से विवेकानंद इण्टर कॉलेज, संजय स्मर्ति पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कमला माडर्न पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ABC आल्मामेटर, होली ट्रिनिटी स्कूल व करीब 10 से ज्यादा कोचिंग सेंटर हैं. साथ ही बार से केवल पचास मीटर दूर काली मंदिर है और आबकारी के सारे नियमों को ताक पर रखकर यह बार संचालित किया जा रहा है। साथ ही बार चालू होने के बाद शराबी गांव की महिलाओं और विद्यालय से आ-जा रही छात्राओं पर टीका टिप्पणी करते हैं. इस संबंध में मोहनपुर के प्रधान विनोद वर्मा, सदस्यों और नागरिकों के साथ पूर्व प्रधान कमला चंद, जिलापंचायत सदस्य उर्मिला चंद ने कहा कि यदि बार का लाइसेंस रिन्यूअल हुआ तो वो सरकार और प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देंगे लेकिन बार चालू नही होने देंगे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *