उत्तराखंड

पूजा पाठ के साथ कृष्ण लीला शुरू

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट 

*कृष्ण लीला प्रथम दिवस*
ग्राम खरहीं मे श्री कृष्ण लीला का मंगलवार को विधि विधान के साथ पूजापाठ कर लीला का शुभारंभ- वेलेश्वर महादेव मन्दिर के पुजारी खीम नाथ गोस्वामी ने किया जिसमें यजमान मनीराम जोशी पण्डित – रमेश चन्द शर्मा ने मन्त्रोचारण कर लीला का शुभारंभ कराया।


प्रथम दिवस की लीला में नटी सूत्रधार संवाद सूत्रधार नटी से कहते हैं, कि इसबार इस रंगमंच में कोई नया नाटक दिखाया जाय जो अब तक नहीं दिखाया गया है जिसमें रामलीला को तो कई बार दिखाया जाता है अब इसबार भगवान विष्णु क्षीर सागर में सभी देवी देवताओं की एक सभा करते हैं जिसमें भगवान विष्णु नारद को निर्देश देते हैं कि सभी देवी देवताओं को क्षीर सागर में उपस्थित होने को कहते है कि पृथ्वी पर अवतार लेने की योजना बनाई जाती है।

योजना में तय किया जाता है कि भगवान विष्णु पृथ्वी पर कृष्ण के रूप में अवतार लेगें और अन्य देवी देवता गण कोई गोपियां कोई ग्वाले और कोई गाय बछड़े एवं कोई वनस्पतियों के रूप मे अवतार लेगें और जो मथुरा के आस पास निवास कर भगवान विष्णु के रूप अवतार लेकर बाल लीला का मंचन एवं नाटक करेंगे।

पात्र परिचय

नटी-जीवन शर्मा ,सूत्रधार-कृष्णबल्लभ ,विष्णु-विनोद,
लक्ष्मी- दीपक, धर्मराज -चन्द्र शेखर,
इन्द्र- प्रकाश सिंह, ब्रह्मा-प्रकाश,
नारद- विट्टू ,योगमाया- राहुल
लीला निर्देशक- मनीराम जोशी
तबला वादक – केशव दत्त शर्मा
विद्युत व्यवस्था- संजय शर्मा
कमेटी अध्यक्ष -तुलसी प्रसाद शर्मा
कोषाध्यक्ष- दिवान सिंह बोहरा
संचालन- चन्द्र शेखर जोशी

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *