भारत साबरी, कुरूक्षेत्र
कुरुक्षेत्र कैथल मार्ग पर गांव मिर्जापुर के पास लक्कड़ के आरे ओर खेतो में भयंकर आग लगी, लाखों का लक्कड़ व कच्चा कोयला जलकर हुआ राख, आग का तांडव जारी, दमकल विभाग की गाड़ियां 2 घण्टे देरी से पहुंची, परिजनों और गांववासियो का आरोप अगर समय रहते फ़ायर बिर्गेड की गाड़ियां पहुंच जाती तो इतना ज्यादा नुकसान ना होता, खेत मे बिजली के ट्रांसफार्म में शॉर्ट सर्किट होने से खेतों में लगी आग, तेज हवा चलने से आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया आग इतनी तेजी से आगे बढ़ी कि गेहूं के खेत के साथ-साथ नजदीक लगते लकड़ी के आरे व भैंसों के तबेले में पहुंच गई। जिससे गांव वासियों ने तत्परता दिखाते हुए पशुओं को तो बाहर निकाल लिया। परंतु वहां पड़े लक्कड़, कच्चा कोयला व अन्य सामान को आग ने अपनी लपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग से आरा मशीन का सारा सामान जलकर राख हो गया। गांव वासियों का आरोप है कि पुलिस व दमकल विभाग को फोन करते रहे परंतु दमकल विभाग ने फोन नहीं उठाए। तब आरा मालिक ने खुद कुरुक्षेत्र पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी में बैठकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर लाया गया। जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची तब तक आग अपना तांडव दिखाकर भारी भरकम नुकसान कर चुकी थी। आरा मालिक ने आरोप लगाया कि कभी तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी खत्म हो गया तो कभी उनका पाइप लीक कर गया। उनकी लापरवाही के कारण ही इतना भारी नुकसान हुआ है। अगर समय रहते दमकल विभाग की गाड़ियां आ जाती तो कहीं ना कहीं आग पर काबू पाया जा सकता था। आग का तांडव कई घंटे तक लगातार जारी रहा जिससे कुरुक्षेत्र कैथल मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ और जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। वहां से चलना तो दूर की बात आग की वजह से वहां पर राहगीरों का खड़ा होना भी बड़ा मुश्किल हो रहा था।
