देश हरियाणा

लोगों को पूरी तरह सरकार पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए : सुरेश प्रभु

Share now

संजय राघव, सोहना
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि राज पंचायत से चलना चाहिए ना की सरकार से. लोगों को पूर्णतया सरकार पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए। जब पंचायतों से राज चलना शुरू हो जाएगा उस समय देश तरक्की की राह पर चल पड़ेगाl उक्त वाक्य सुरेश प्रभु ने सोहना के गाव लोहसिघानी में ग्राम स्वराज अभियान में लोगो को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यही मंशा है,की देशभर में चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगो को यह पता लग सके कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जन जन तक पहुंच पा रही है या नहीं lइन योजनाओं को कामयाब करने के लिए सरकार के साथ आम लोगों की बहुत जरूरत है ताकि योजनाएं पूरी तरह से अमल में लाई जा सके l


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज गांव में हो रहे विकास को देखकर लगता है कि देश प्रगति कर रहा है उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा से विशेष लगाव क्योंकि वह एक बार हरियाणा से सांसद बन चुके हैंl यहां के लोग काफी मेहनती होते हैं lवही जब और रेल मंत्री थे उस समय उन्होंने यहां के लिए बहुत कुछ किया उन्होंने उद्योग लेकर कहा कि सरकार आने वाले समय में नई उद्योग नीति लेकर आ रही है जिसका फायदा पूरी तरह से देश को होगा lरोजगार के मामले को लेकर कहा कि सरकार स्वरोजगार योजना चला रही है जिसके तहत युवा कहीं पर भी अपना रोजगार चला सकता है इसके लिए प्रधानमंत्री प्रयासरत हैंl

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के साथ स्थानीय विधायक तेजपाल तंवर ,उपायुक विनय प्रताप सिंह ,एडीएम सतीश यादव जिला पार्षद प्रीति चौहान, मांगे राम चौहान के अलावा विभिन विभागों के अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *