हरियाणा

देश के आर्थिक विकास में लेबर का अहम योगदान

Share now

एस.एस. बाल सदन स्कूल में लेबर डे पर कार्यक्रम आयोजित 

रमेश तंवर, कैथल

स्थानीय चंदाना गेट स्थित एस एस बाल सदन स्कूल में लेबर डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एस सोसाइटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग ने की.कार्यक्रम में कक्षा बारहवी के कला संकाय के छात्रों द्वारा सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई.नाटिका में सन्देश देते हुए छात्रों ने बताया की हमारी लेबर के कारण ही हमारी मिले और कारखाने चलते है परन्तु फिर भी हमारी लेबर की स्थिति काफी खराब है. इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए रवि भूषण गर्ग ने कहा की देश के आर्थिक विकास में लेबर का काफी महत्वपूर्ण योगदान है बिना लेबर के कोई भी काम सिरे नही चढ़ता उन्होंने कहा की कोई भी समाज बिना मेहनत के आगे नहीं बढ़ सकता.और मेहनत का सन्देश सबसे पहले हमारी लेबर हमें देती है.उन्होंने कहा की समाज का प्रत्येक वर्ग लेबर है.उन्होंने बच्चों को सन्देश देते हुए कहा की हमें लेबर का सम्मान करना चाहिए.इस अवसर पर राजरानी गर्ग,हिमांशु गर्ग,कुसुम लत्ता,सपना सिंगला,ओमनाथ छठा,पिंकी सैनी,रिंकी नोकवाल,सुमन नैन,रिंकी शर्मा,पूजा सैनी,गीतांजलि शर्मा,परविंदर कौर,रेनू शर्मा,तृप्ता शर्मा,दीक्षा गुप्ता,नवीन कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *