हरियाणा

मजदूरों को मिले सम्मानजनक वेतन : मुकेश गर्ग

Share now

रमेश तवंर, कैथल

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष मुकेश गर्ग ने आज मजदूर दिवस पर प्रदेश की जनता को मजदुर दिवस की शुभकामनाये दी व कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता मुकेश गर्ग ने कहा कि दिल्ली सरकार मेहनत करने वाले हर वर्ग को ध्यान में रख कर सभी के लिए सुविधा मुहैया कराती है | स्वास्थ्य के लिए मोहल्ला क्लिनिक खोले गये है |
मुकेश गर्ग ने कहा कि एक अकुशल मजदूर को 534 रूपये प्रतिदिन मिलते है है व 13,896 रूपये प्रतिमाह मिलते है जब की हरियाणा में सिर्फ 450रूपये प्रतिदिन है जोकि पिछले साल से सिर्फ 8% ज्यादा है जबकि 11,700 प्रतिमाह मिलते है |
गर्ग ने कहा कि हरियाणा में मजदूरों व कर्मचरियों का शोषण किया जाता है व कर्मचारी काम पर कम अपने हकों के लिए सडकों पर प्रदर्शन ज्यादा करना पड़ता है |
मीडिया कॉर्डिनेटर राजबीर सिंह ने कहा कि आंगनवाडी वर्कर्स, हेल्पर्स व NHM वर्कर्स की तनख्वाह दुगुनी कर दी गई, डीटीसी कर्मचारियों की तनख्वाह 25 % तक बढ़ा दी गई,जबकि हरियाणा रोडवेज में तो कर्मचारियों को ही हटा दिया गया |
अरुण जाटव ने कहा कि गेस्ट टीचर्स की तनख्वाह भी बढ़ा कर 34 हजार तक कर दी गई है , जबकि हरियाणा में एक शहीद की पत्नी को अपने बच्चे के साथ अपनी आजीविका के लिए मुंडन तक कराना पड़ रहा है और खट्टर साहब अपनी ईमानदारी का बखान करते – करते नही थकते है |
सौरभ सिंगला ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन दो हजार रूपये, विधवा पेंशन ढाई हजार रूपये व् विकलांगता पेंशन ढाई हजार रूपये मिलते है जो हरियाणा की खट्टर सरकार से कहीज्यादा है |
अजित लाम्बा ने कहा की हरियाणा में आये दिन आंगनवाडी वर्कर्स , गेस्ट टीचर्स , कंप्यूटर टीचर्स, मजदुर सभी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है और खट्टर सरकार की नाकामी साफ़ – साफ़ जनता को दिख रही है |
मजदुर दिवस पर आम आदमी पार्टी खट्टर सरकार से माग करती है की दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा के मजदूरों को सुविधाए दी जाये व उनको स्वास्थ्य व परिवार की सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाये|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *