बिहार

हसनपुर की समस्याओं को लेकर यादव ने लिखा सांसद कैसर को पत्र

Share now

अमित कुमार यादव, समस्तीपुर

Mp हेल्पलाइन के पार्लियामेंट एरिया कोऑर्डिनेटर अमित कुमार यादव ने खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को पत्र लिखकर कई मांगों पर कार्रवाई के निर्देश जारी करने की अपील की है.

यादव ने पत्र में लिखा है कि जनप्रतिनिधियो से प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनपुर में नालियों का गंन्दा पानी भारा हुआ! जिसे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में हजारों मक्खी-मच्छर हमेशा मंडराते रहते हैं, मक्खी-मच्छरों के कारन मौहल्ले में मलेरिया और हैजा फैलने का खतरा हो सकता है किन्तु यहाँ के प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र की हालत बहुत ही खराब है. यहाँ पर न तो कभी स्वास्थ्य कर्मचारी रहते है और ना कभी किसी को यहाँ से किसी प्रकार की जानकारी या स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी मिलती है कभी -कभी यदी कोई कर्मचारी नजर आता भी है तो वह दवाई ना होने का बहाना बनाकर मरीजो को टरका देता है अतः जल्द से जल्द जल निकासी और मच्छर मारने की दवाई के छिड़काव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन की मरम्मत, उसके कर्मचारियों कि नियमित उपास्थिति तथा दवाई आदि की व्यवस्था करवाने की दिशा में निर्देश दें.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *