बिहार

इंटर स्कूल भदास खगड़िया में डीएलएड कार्यशाला का रंंगारंग समापन 

Share now

आजाद इदरीसी, खगड़िया

इंटर स्कूल भदास में एनआईओएस से संचालित सेवारत अप्रशिक्षित अध्यापकों के लिए दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम की 12 दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हो गया. ट्रेनर ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र का आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक विकास उस देश की शिक्षा पर निर्भर करता है. जहां शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने की जिम्मेदारी शिक्षकों के ऊपर है. शिक्षकों को नवीनतम ज्ञान और कौशल का जानकार व योग्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों की अंदर की क्षमताओं, दक्षताओं और कौशलों को निखार कर फिर से ऊर्जावान बनाना होता है.

साथ ही उन्होंने कहा कि यहां से प्राप्त शिक्षण कौशलों का उपयोग कर अपने विद्यालयों में शिक्षा के सकारात्मक वातावरण का सृजन करे. वही ट्रेनर ने कहा कि शिक्षक -छात्र के पारस्परिक मधुर संबंधों को सफल शिक्षण का सूचक कहा. समापन के दौरान प्रशिक्षुओं ने भाषा, गणित, पर्यावरण, विज्ञान और सामाजिक विषय पर प्रशिक्षुओं के मॉडल, चार्ट का प्रदर्शन किया गया. नवाचार के रूप में वाल पेंटिंग भी बनाया. इसके अलावे सेंटर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. बताते चलें कि सरकारी व निजी स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों की डीएलएड की प्रशिक्षण चल रही है. मौके पर भदास अध्ययन केंद्र समन्वयक श्री सदानंद चौधरी , ब्रेजेश कुमार,नवीन कुमार,शाशि कुमार, डॉ. शाशि भारती, मिथलेश कुमार , रंजन कुमार रवि मो. फैजल अहमद एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *