दिल्ली

हाफिजुद्दीन के ईद मिलन समारोह में लखनऊ रैली की तैयारी

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन के राष्ट्रीय सचिव हाजी हाफिजुद्दीन की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन उनके निवास प्रीत विहार पर आयोजित किया गया| आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाले इस समारोह के दौरान लखनऊ रैली की तैयारियों पर भी चर्चा की गई| इसमें बड़ी संख्या में समुदाय के प्रतिनिधि और जन नेताओं ने हिस्सा लिया| हाजी हाफिज उद्दीन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से लखनऊ रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि आपसी प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है| इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए| मौके पर मुल्क के अमन व चैन की दुआ भी मांगी गई| उन्होंने कहा कि सभी भाइयों के सहयोग से ही लखनऊ रैली को सफल बनाया जा सकता है|


इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के कोषाध्यक्ष नईम मलिक ने कहा कि ईद के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना हमारा धर्म है| भाईचारे से ही मुल्क की तरक्की हो सकती है और अमन चैन कायम किया जा सकता है| उन्होंने हाजी हाफिज उद्दीन की सराहना करते हुए कहा कि ईद मिलन समारोह एक माध्यम होता है जिसके जरिए हम सभी को एकजुट होने का मौका मिलता है| एकता से ही हर मुश्किल को आसान बनाया जा सकता है और देश का विकास भी बिना एकता के संभव नहीं|

उन्होंने कहा कि आगामी 1 जुलाई को लखनऊ में संगठन की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है| इसमें बड़ी संख्या में शामिल होकर इस रैली को सफल बनाएं| इस मौके पर बरकत अली शौकत हाजी इस्लाम अली हाजी कमरुद्दीन हाजी यामीन मैनुद्दीन नईम मलिक मुअजीज हजरत मौजूद थे| इसके अलावा समाज के लोगों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *