पंजाब

सिद्धू की फटकार के बाद भी नहीं सुधरे निर्मलजीत वर्मा, बर्तन बाजार में बन रही अवैध मार्केट

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कार्रवाई और फटकार के बावजूद नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं| ताजा मामला बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा और एटीपी लखबीर सिंह का है|
बर्तन बाजार में एक साथ तीन अवैध निर्माण चल रहे हैं| एक तरफ अवैध मार्केट बनाई जा रही है तो दूसरी तरफ अवैध दुकानें खड़ी की जा रही हैं| यह इलाका बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत सिंह वर्मा और एटीपी लखबीर सिंह के कार्यक्षेत्र में आता है| तंग गलियों में अवैध मार्केट बिना नक्शा पास कराए और नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही है|

इस ओर निगम अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है| क्योंकि तंग गलियों पर जल्दी किसी की नजर नहीं पड़ती इसलिए बिल्डिंग इंस्पेक्टर खुद ही मिलीभगत करके अवैध दुकानें और मार्केट तैयार करवाते हैं| तंग बाजारों में अवैध निर्माण का यह पहला मामला नहीं है| इससे पहले भी धड़ल्ले से तन अटारी बाजार, कैंचियांवाला बाजार, पतंगों वाली गली, पंजपीर बाजार आदि इलाकों में भी अवैध मार्केट बिल्डिंग इंस्पेक्टर की मिलीभगत से तैयार की गईं| हैरानी की बात तो यह है कि एक अवैध मार्केट की शिकायत निगम कमिश्नर बसंत गर्ग करने के बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई| इसके अलावा निर्मलजीत वर्मा के इलाके में कई अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहे हैं| सूत्र बताते हैं कि यह अवैध निर्माण निर्मलजीत वर्मा की मिलीभगत से हो रहे हैं जिसका चढ़ावा एटीपी लखबीर सिंह तक भी पहुंच रहा है|
निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को यह निगम के अधिकारी चूना लगा रहे हैं| निर्मलजीत वर्मा वही बिल्डिंग इंस्पेक्टर हैं जिन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के सामने एमटीपी मेहरबान सिंह के कहने पर अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात स्वीकार की थी| इसके बाद मेहरबान सिंह ने निगम कमिश्नर बसंत गर्ग पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करने से मना किया है| एमटीपी मेहरबान सिंह को तो नवजोत सिंह सिद्धू ने सस्पेंड कर दिया लेकिन निर्मलजीत वर्मा को अभय दान दे दिया|
निर्मलजीत वर्मा एसटीपी मोनिका आनंद के करीबी हैं और उनके साथ लुधियाना में भी काम कर चुके हैं| मोनिका आनंद का तबादला जब जालंधर के लिए किया गया तो निर्मलजीत वर्मा पहले से ही जालंधर में तैनात थे| इसके बाद मोनिका आनंद की छत्रछाया में निर्मलजीत वर्मा ने धड़ल्ले से अवैध इमारतों का काम करवाया और अपनी जेबें गर्म की| दिलचस्प बात तो यह है कि निर्मलजीत वर्मा सरकार से हाउस रेंट तो लेते हैं लेकिन वह शहर में नहीं रहते हैं और रोजाना लुधियाना से अप-डाउन करते हैं| जब तक मोनिका आनंद सस्पेंड नहीं हुई थी तब तक निर्मलजीत वर्मा की ही कार में वह लुधियाना से जालंधर आती है और जाती थीं| एसटीपी मोनिका आनंद से नजदीकियों का फायदा निर्मलजीत वर्मा ने जमकर उठाया| कभी उनकी तैनाती नया बाजार और आसपास के इलाके में थी तो कभी यू देव नगर देव नगर और आसपास के एरिया में| रेलवे रोड और रंजीत नगर के इलाके में भी वह तैनात रहे| निर्मलजीत वर्मा जहां जहां भी रहे वहां उन्होंने नगर निगम को जमकर चूना लगाया और अवैध बिल्डिंगें खड़ी करवाईं| अगर निर्मलजीत वर्मा के इलाके में उनके कार्यकाल के दौरान तैयार की गई इमारतों की जांच की जाए तो करोड़ों रुपए का गड़बड़झाला सामने आ सकता है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *