पंजाब

14 साल बाद बनी थी सड़क, एक साल में धंसने लगी, चन्नन नगर में 46.60 लाख से बनेगी सड़क

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
14 साल के लंबे इंतजार के बाद बनाई गई बैंक कॉलोनी रोड एक साल में ही धंसने लगी है| खुशगवार मौसम में तो इस सड़क पर कोई असर नहीं पड़ता लेकिन जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती जाती है सड़क भी धंसती जाती है| अगर दो पहिया वाहन स्टैंड के सहारे खड़े किए जाएं तो स्टैंड पूरा सड़क पर धंस जाता है और दो पहिया वाहन सड़क पर ही गिरकर टूट जाते हैं| ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है| चूंकि यहां से होकर भारी वाहन कम ही गुजरते हैं इसलिए सड़क कुछ बची हुई है|

https://youtu.be/mUg6gkzSh-k
युवा भाजपा नेता और समाजसेवी बिन्नी सेठी ने बताया कि 14 साल से यह सड़क खस्ताहाल थी| लगभग 1 साल पहले इसे बनाया गया जिसमें आधी सड़क कंक्रीट की बनाई गई और आधी लुक बजरी की| लुक बजरी वाली सड़क गर्मी बढ़ने के साथ ही हंसना शुरू हो जाती है| इसके चलते कई बार दो पहिया वाहन गिर कर टूट चुके हैं| उन्होंने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा है कि ठेकेदार ने सड़क के निर्माण कार्य में अच्छी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया| यही वजह है कि तपिश बढ़ने के साथ सड़क भी धंसने लगती है| उन्होंने कहा कि जिस ठेकेदार ने इस सड़क का निर्माण करवाया है उसकी जांच की जानी चाहिए| सड़क निर्माण के बाद उसके मेंटेनेंस का काम भी ठेकेदार का ही होता है लेकिन सड़क धंसने के बावजूद ठेकेदार ने इसकी मरम्मत नहीं की है| इसके लिए नगर निगम की ओर से ठेकेदार को लाखों रुपए दिए गए| इसके बावजूद ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सड़क को तैयार किया| उन्होंने नगर निगम के मेयर जगदीश राज राजा और निगम कमिश्नर से सड़क निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग करने के साथ ही दोषी ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी मांग की है|
इस संबंध में स्थानीय परिषद आर के निहंग ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है| मौके पर जाकर जांच की जाएगी| अगर सड़क धंसने लगी है तो ठेकेदार के खिलाफ जांच करवाई जाएगी| क्षेत्र की अन्य बदहाल सड़कों के बारे में पूछे जाने पर पार्षद ने कहा कि चंदन नगर में 46 लाख 60 हजार रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराया जाना है इसका प्रस्ताव पास हो चुका है| बता दें कि पिछले पांच साल यहां पर कांग्रेस कौंसलर पवन कुमार थे लेकिन चन्नन नगर की सड़क नहीं बनी| अब आजाद परिषद आर के निहंग के प्रयास से सड़क का प्रस्ताव पास हुआ है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *