पंजाब

कंपाउंडिंग भी नहीं कराई कोठियों की और अकाली नेता ने कर दिया सौदा

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
अमन नगर स्थित अमर गार्डन में सिलाई मशीन के पार्ट्स की फैक्ट्री को काटकर बनाई गई अवैध कॉलोनी में बनी कोठियों का सौदा बिना कंपाउंड कराए ही कर दिया गया| बता दें कि अकाली नेता फैक्ट्री के अंदर ही अवैध रूप से कॉलोनी काटी और उसके बाद वहां लगभग 3 दर्जन कोठियों का निर्माण भी अवैध रूप से कराया| वर्तमान में इन तीन दर्जन कोठियों में से लगभग 25 से भी अधिक कोठियों का सौदा किया जा चुका है| दिलचस्प बात यह है कि इन सभी कोठियों का कंपाउंडिंग का मामला नगर निगम में चल रहा है| कोठियों को कंपाउंड कराए बिना ही अकाली नेता ने इन्हें भेज दिया| इतना ही नहीं इन कोठियों की वॉयलेशन भी की गई है| 1-2 कोठियों का निर्माण कार्य हां अभी चल रहा है लेकिन बिल्डिंग इंस्पेक्टर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे|

अमर गार्डन की अवैध कॉलोनी में निर्माणाधीन कोठी

दरअसल, इस अवैध कॉलोनी में करोड़ों रुपए का खेल किया गया है जिसमें लाखों रुपए का चूना नगर निगम को लगाया गया है| पहले यह इलाका बिल्डिंग इंस्पेक्टर अरुण खन्ना के पास था| सूत्र बताते हैं कि निगम अधिकारियों से सेटिंग करके ही इस सारे खेल को अंजाम दिया गया है| इस संबंध में जब अकाली नेता गुरजीत सिंह मरवाहा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह कॉलोनी मेरी नहीं है और ना ही मैंने यहां पर कोठियां बनाई है या कोठियों का सौदा किया है| वही जब गुरजीत सिंह मरवाहा से ग्राहक बनकर फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि यहां 3 से 5 मरले तक की कोठियां उपलब्ध हैं| सभी कोठियों के नक्शे पास कराए गए हैं| वैसे तो 3 मरले की कोठियाें की कीमत 28 लाख रुपए और 5 मरले की कोठियों की कीमत ₹40 लाख रखी गई है| साथ ही गुरजीत मरवाहा ने अपने फैक्ट्री के मैनेजर को कोठियां दिखाने के लिए भी भेजा| मैनेजर ने जब कोठियां दिखाई तो वहां चोरी की बिजली से बल्ब जलते हुए मिले| यह कनेक्शन फैक्ट्री से ही अवैध रूप से लिया गया था| यानी अवैध कॉलोनी में चोरी की बिजली से कोठियां रोशन की जा रही हैं| जिन लोगों ने कोठियां खरीदी है उनमें से कुछ ने अपने अलग से बिजली मीटर लगवा लिए हैं|
वर्तमान में यह इलाका बिल्डिंग इंस्पेक्टर जीतपाल जोशी के कार्य क्षेत्र में आता है| इस संबंध में जब जीतपाल जोशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां मौजूद कोठियों का कंपाउंडिंग का केस चल रहा है| जब उनसे यह पूछा गया कि अवैध कॉलोनी मैं कोठियां कैसे तैयार हो गईं तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके| उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *