बिहार

अब 40 किमी रह जाएगी सहरसा से खगड़िया की दूरी

Share now

आजाद इदरीसी, खगड़िया

सड़क मार्ग से खगड़िया से सहरसा की दूरी 85 किलोमीटर है। लेकिन, अब यह दूरी घटकर 40 किलोमीटर रह जाएगी। जिले के सोनमनकी से सीमावर्ती सरबजीता तक 29 करोड़ की लागत से सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण की कवायद तेज हो चुकी है। इसको लेकर निविदा प्रकाशित हो चुकी है। वहीं, सरबजीता से चिड़ैया होते हुए बलवा हाट तक सड़क निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

बताते चलें कि खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैशर के अथक प्रयास से ये कार्य हो रहा है ,मालूम हो कि बलवा हाट से सहरसा के लिए एनएच-107 गुजरी है। सोनमनकी घाट से सीमावर्ती क्षेत्र सर्वजीता तक बनने वाली सड़क में चार पुल-पुलिया का निर्माण भी होना है। जानकारी अनुसार, सोनमनखी घाट से सरबजीता तक चार करोड़ की लागत से आठ किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वहीं 34.85 करोड़ की लागत से चार पुल-पुलिया का निर्माण होगा। मालूम हो कि खगड़िया से सोनमनकी की दूरी 6.60 किलोमीटर है। जबकि सोनमनकी घाट से सर्वजीता की दूरी आठ किलोमीटर है। सर्वजीता से भाया चिड़ैया (सहरसा जिला) होते हुए बलवा बाजार की दूरी है 11 किलोमीटर है। जबकि बलवा हाट से सहरसा जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 14 किलोमीटर है। इस तरह खगड़िया जिला मुख्यालय से भाया सोनमनकी घाट, सरबजीता, बलवा बाजार होते हुए सहरसा की दूरी लगभग 40 किलोमीटर हो जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में खगड़िया से भाया डुमरी घाट सहरसा जिला मुख्यालय की दूरी 85 किलोमीटर है। इधर, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता किशोर कुमार ने बताया कि सोनमनकी घाट से भाया झीमा- आनंदपुर मारन के लिए निविदा का प्रकाशन किया जा चुका है। इसी तरह खैरी घाट पर 3.74 करोड़, बेलदरवा धार में 3.05 करोड़, सुगरकोल धार में 15.80 करोड़ और हेलना धार में 2.24 करोड़ की लागत से पुल-पुलिया निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित हुई है। यदि सबकुछ ठीक- ठाक रहा, तो बरसात के बाद सड़क एवं पुल-पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डेढ़ साल में कार्य पूर्ण करना है। इधर, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि झीमा से सरबजीता 99.50 लाख की लागत से 1.68 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बरसात के बाद कार्य आरंभ होगा। एग्रीमेंट के आलोक में एक वर्ष के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *