दिल्ली

लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए विधायक के लिए आतंकवादी शब्द बर्दाश्त नहीं : नईम मलिक

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 
कल जिस प्रकार दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान भाजपा के विधायक श्री ओ पी शर्मा ने ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानत उल्लाह खान पर ना केवल अभद्र टिप्पणी की बल्कि उनको आतंकवादी भी कहा जो बेहद निंदनीय है।


आम आदमी पार्टी मटियामहल के नेता श्री नईम मलिक ने कहा कि वैसे तो भाजपा और उसके तथाकथित नेता और गुंडे हर समय समाज को तोड़ने और ज़हर फैलाने का काम कर रहे हैं लेकिन सदन के अंदर इस तरह की घटना पहली बार हुई है और यह निश्चित रूपसे समस्त देशवासियों के लिए घोर चिंता का विषय है। कल की घटना को संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज किया जाएगा।

https://youtu.be/UODwOayyEsk
सदन के अंदर जिस तरह और जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है उससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई है। एक लोकतांत्रिक ढंग से चुने हुए विधायक को इस प्रकार से आतंकवादी कहना या अमर्यादित टिप्पड़ी करना किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *