देश

पंजाब और दिल्ली वालों के 5 करोड़ लेकर फरार हुआ चिटफंड कंपनी फ्यूचर बिज का मालिक

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर एक बार फिर चिटफंड कंपनी का मालिक करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया| मामला नोएडा सेक्टर 63 का है| अब की बार इस चिटफंड कंपनी ने पंजाब और दिल्ली के इंवेस्टर्स को चूना लगाया है|
पीड़ित जालंधर के परमप्रीत सिंह विट्टी, राजन अरोड़ा, नीलमदीप सिंह, गुरदीप सिंह, रुस्तम दत्ता, चंडीगढ़ से अमरदीप सिंह, तरलोचन मुंद्रा सहारनपुर के अरुण टक्कर और दिल्ली के संजीव कुमार ने बताया कि फ्यूचर बिज नाम की कंपनी ने नोएडा सेक्टर 63 में अपना दफ्तर किराए पर बनाया था| इस कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप पांचाल था| आरोप है कि प्रदीप ने उनसे कहा था कि वह एशिया का नंबर वन वाटर पार्क बनाने जा रहा है जिसमें करोड़ों रुपए खर्च आएगा और बाद में करोड़ों रुपए की आमदनी भी होगी| लोगों का यह भी आरोप है कि प्रदीप पांचाल ने उनसे कहा था कि जो भी इस वाटर पार्क की के लिए पैसा देगा उसका पैसा एक साल में ही डबल करके वापस लौट आया जाएगा| हम सभी उसके झांसे में आ गए और 5 करोड़ रुपए उसके पास जमा कर दिया| 1 साल बाद जब पैसे लेने की बारी आई तो कंपनी मालिक पैसे लेकर फरार हो गया| उसने गारंटी के लिए जो चेक दिए थे वह भी बाउंस हो गए| लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई लगा दी थी लेकिन अब वह इस धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं| उन्होंने चिटफंड कंपनी के मालिक को तत्काल गिरफ्तार कर उनका पैसा वापस लौटाने की मांग की है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *