देश

हिंदी बोलिए और हिन्दुस्तान का मान बढ़ाइये : कमलेश कुमार

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के ऑफिसर्स क्लब में डीवीसी राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति की ओर से विगत 14 सितंबर से आयोजित हिंदी पखवाड़ा शुक्रवार की रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ का संपन्न हो गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार एवं उनकी धर्मपत्नि शिखा झा विशिष्ट अतिथि मौजूद थी। प्रोजेक्ट हेड ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की परंपरा भाषाओं में जीती है। हिंदी बोलिए और राष्ट्र का मान बढा़ए। हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो पूरे देश को एक सूत्र में बांध कर रख सकती है। हिंदी भाषा का प्रसार एवं विकास करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने अपील किया कि हम सब हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें और इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाएं। कहा कि राजभाषा अधिनियम व राजभाषा नियम के तहत अपने-अपने कार्यालयों में हिंदी में अधिकाधिक कार्य निष्पादित करने का काम करें। समारोह में स्वागत भाषण उप प्रबंधक वित्त परशुराम झा ने तथा स्वागत नृत्य संत पॉल मार्डन स्कूल की छात्रा संचिता पाल तथा डीएवी स्वांग की छात्रा कुमकुम कुमारी ने किया। जबकि हिंदी कविता का पाठ केवीएस की छात्रा सिमरन एवं सिमरनजीत कौर, डीवीसी के एसई गुलाब अंसारी, दीनानाथ शर्मा, डॉ एनके पंडित ने किया।

समारोह में हिंदी पखवाड़ा ‘एक दृष्टि‘ में का ‘पावर प्वाइंट प्रदर्शन‘ शाहिद एकराम तथा अर्घो बासु के द्वारा किया गया। पूरे पखवाड़ा में आयोजित कार्यक्रमों में सफल प्रतियोगियों को प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार एवं शिखा झा ने सम्मानित किया। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम पीके सिंह ने किया। समारोह में प्रोजेक्ट हेड ने एचआर विभाग को अध्यक्षीय राजभाषा शिल्ड देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन हिंदी अधिकारी मु.इस्माईल मियां ने किया।

समारोह में डिप्टी चीफ एनके चैधरी, बीके मंडल, एसई गुलाब अंसारी, बिपिन कुमार, मुखिया एसबी सिंह, पीके समादार, एमके चैधरी, सीएसआर के वरीय प्रबंधक एके तिवारी, प्राचार्य जीपी सिंह, मनोज कुमार रघुवंशी, एमपी ठाकुर, एपीआरओ रमेश कुमार, प्रतिमा रघुवंशी, विभा श्रीवास्तव, एस टोप्पो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *