हरियाणा

केआर मंगलम विवि रक्तदान शिविर, दो सौ विद्यार्थी हुए शामिल

Share now

सोहना, संजय राघव
केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl इस रक्तदान शिविर में 200 छात्रों ने भाग लिया वह करीब 200 यूनिट रक्त एकत्र किया गया lइस मौके पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर आदित्य मलिक ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है इस दान से हम किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं lवहीं उन्होंने कहा कि छात्रों को इस तरह के रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए lक्योंकि आज हमारे दिया हुआ रक्त कभी भी किसी वक्त किसी आदमी की जान बचा सकता है lवह इसी लिए रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया गया है।


यह शिविर रोटरी ब्लड बैंक दिल्ली के संयोजन से आयोजित किया जा सका है। कार्यक्रम का प्रबंधन के आर मंगलम विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ चंद्र मोहन एवं प्रोग्राम ऑफिसर विनोद कुमार द्वारा किया गया। इस शिविर में विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर आदित्य मलिक प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर अनीता शर्मा एवं डीन ऑफ रिसर्च प्रोफेसर आशुम गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर में 200 एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं 20 अध्यापकों ने रक्तदान किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *