उत्तराखंड देश

राज्य स्थापना दिवस पर हुई ओपन दौड़, जानिये कौन बना विजेता

Share now

राजेंद्र भंडारी, चंपावत 

9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय के समीप ग्रामीण क्षेत्र ललुवापानी में खेल विभाग के तत्वावधान में 5 किमी. ओपन दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुरेन्र्द नारायण पाण्डे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दुग्ध विभाग द्वारा बद्रीगायों का दूध वितरित कर बद्री दूध विक्रय का शुभारंभ किया इस अवसर पर क्रासकंट्री दौड़ में लगभग बीस युवाओं ने प्रतिभाग किया। क्रासकंट्री दौड़ में नवीन चन्र्द विनवाल प्रथम, जगदीश जोशी द्वितीय, सुनील जोशी तृतीय, गोपाल विनवाल चतुर्थ, खीमा नन्द जोशी पंचम एवं राहुल राणा ने छठा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर दुग्ध विकास के प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि बद्री दूध का विक्रय खुले बाजार में 10 नवम्बर से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बद्री दूध चम्पावत व लोहाघाट बाजार में 40 रूपये प्रति लीटर दुग्ध एटीएम के माध्यम से बिक्री किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में गठित 194 दुग्ध समितियों की वर्तमान तक 1200 बद्री गायों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में जनपद चम्पावत प्रथम जनपद है जो बद्री गायों के दूध को संकलित कर बिक्री हेतु खुले बाजार में उतार रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम स्तर पर 100 लीटर बद्री दूध बाजार में उपलब्ध होगा तथा दुग्ध समितियों के चयनित 1200 गायों के बद्री। दूध को संकलित करने के बाद बाजार में उतारा जायेगा। श्री मेहता ने बताया कि बद्री दूध में बीटाजीन, कैसीन की मात्रा लगभग 90 प्रतिशत होती है। उन्होंने बताया कि बद्री दूध डायविटीज तथा हार्ड के मरीजों हेतु रामवाण का कार्य करता है। जिलाधिकारी ने दुग्ध संघ प्रबंधक को बद्री दूध की पहचान एवं बिक्री हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने पृथक पहचान हेतु नरियाल गांव के दुग्ध चिकित्सकों से परीक्षण भी कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर दुग्ध संध अध्यक्ष पार्वती देवी, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, खेल अधिकारी आरएस धामी, प्रबंधक दुग्ध समिति राजेश मेहता, दुग्ध शाला प्रबंधक, राकेश शर्मा, फील्ड इंचार्ज एसएस बोरा, एलडी बिनवाल, कृष्णानन्द जोशी, कोतवाल सलाउद्दीन सहित खेल, दुग्ध, पुलिस, चिकित्सा विभाग अपनी टीम के साथ एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *