झारखण्ड

पारा शिक्षकों ने विधायक आवास के समक्ष की सांकेतिक भूख हड़ताल

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, नावाडीह

नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड के पारा शिक्षकों ने सोमवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो आवास के समक्ष सांकेतिक भूख हड़ताल किया। भूख हड़ताल सुबह के 9 बजे प्रारंभ हुई। इसमें सैकड़ों पारा शिक्षकों ने स्थायीकरण एवं समान काम का समान वेतन की मुख्य मांग को लेकर शामिल हुए। मालूम हो कि पारा शिक्षक गत 16 नवंबर से हड़ताल पर हैं। उसके बाद वे चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। लगातार सभी प्रखंड़ों में धरना भी दे रहे हैं। इस बीच शिक्षा विभाग भी उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई कर रहा है। इसके बावजूद पारा शिक्षक अपना आंदोलन कर रहे हैं। डुमरी विधायक जगरनाथ महतो के आवास के समक्ष भूख हड़ताल को संबोधित करते एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि पारा शिक्षक इस बार अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। स्कूलों में पठन-पाठन बाधित होने के बावजूद शिक्षा विभाग राज्य सरकार को गलत रिपोर्ट प्रेषित कर रहा है। बस कागज में सिर्फ स्कूल को खुला हुआ बताया जा रहा है। पठन-पाठन हो रहा है कि इसका कोई जिक्र रिपोर्ट में नहीं है। उन्होंने पारा शिक्षकों की एकता को बनाये रखने की सलाह देते हुए कहा कि विधानसभा सत्र में भी पारा शिक्षक का मुद्दा उठेगा तो राज्य सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा। इस सांकेतिक भूख हड़ताल में मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष हरि तुरी डोमन महतो सुरेश शर्मा ईशवर पंडित, सरजू पांडे नीतीश कुमार संतोष कुमार ठाकुर महतो कुलदीप कुमार झरना देवी रजनी कुमारी भारती प्रिया क्रोध महतो सुजीत कुमार, गोपी ठाकुर ओमप्रकाश रजक राजकुमार महतो प्रदीप कुमार बैजनाथ महतो जब्बार अंसारी उमेश तुरी सहित सैकड़ों पारा शिक्षक मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *