देश

उत्तर प्रदेश के 25000 मदरसा शिक्षकों को जल्द 34 महीने से रुका मानदेय दे केन्द्र और राज्य सरकार: सांसद संजय सिंह

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के 25000 मदरसा शिक्षकों की आवाज़ उठाते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखते हुए उनका पिछले 34 माह से रुका हुआ मानदेय अतिशीघ्र दिलाने के लिए कहा है।
आज मदरसा टीचर्स यूनियन के पदाधिकारी इंजीo मोहम्मद हैदर प्रभारी यूथ विंग रुहेलखण्ड प्रान्त के नेतृत्व में दिल्ली में सांसद संजय सिंह जी से मुलाक़ात कर ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
मदरसा टीचर यूनियन के अध्यक्ष अज़ीमुल्लाह ने बताया कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनो मिलकर मदरसा शिक्षको को पिछले 34 महीने से मानदेय नही दे रही है। जिस कारण मदरसा शिक्षकों के परिवार को अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और प्रदेश का अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय दोनो मिलकर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना चाहते हैं।
श्री संजय सिंह जी ने मानव विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर मदरसा शिक्षको का पिछले 34 माह से रुका हुआ मानदेय दिलाने और समस्याओं को दूर करने की अपील की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *