उत्तराखंड

टनकपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई पहली ट्रेन, सांसद- विधायक ने दिखाई हरी झंडी, नेपाल को भी मिलेगा फायदा 

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

टनकपुर के साथ ही पडोसी देश नेपाल ओर कुमायूं के जिलों को आज मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है आज से नियमित रूप से एक ट्रेन टनकपुर से चलकर दिल्ली जाएगी जिसका रुट बाया चन्दौसी होगा जिसका ट्रेन न .14555 होगा.

यह टनकपुर से चलकर खटीमा,पीलीभीत,बिजोरीया,भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली ,आंवला,आसिफपुर,चन्दौसी होते हुए मुरादाबाद,पिलखुवा ,हापुड़ होते हुए पुरानी दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी.

https://youtu.be/RZyTvACBEHs

फिर दिल्ली से चलकर हिमाचल प्रदेश के नंगल डैम जाएगी. तब इस गाड़ी का न. 14553 होगाउसके बाद हिमाचल से चलकर दिल्ली आकर चंदौसी रामगंगा ब्रिज बरेली पीलीभीत होते हुये टनकपुर आएगी मझोला पकड़िया इसका स्टापेज नही होगा टनकपुर से यह सुबह 9 .55 पर चलेगी ओर 21. 45 पर दिल्ली पहुचेगी आज उद्धघाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ओर विधायक कैलाश गहतोड़ी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, रोहतास अग्रवाल, दीपक रजवार,संजय जोशी,स्टेशन अधीक्षक डी एस दरियाल,स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जनता मौजूद थी. ट्रेन को लेकर लोगों में खूब उत्साह था. जहाँ लोग अपने परिवार के साथ मोबाइल सेल्फी में मस्त थे, वहीं व्यापारी वर्ग भी काफी खुश था. आज प्रथम दिन स्टेशन सूत्रों के अनुसार लगभग 50 लोगों ने टिकट लिए.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *