दिल्ली

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक में जुटे व्यापारी

Share now

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक व व्यापारी समागम को लोकसभा के चुनाव में भूमिका ऑनलाइन ट्रेडिंग जीएसटी टीसीएस एफडीआई खाद सुरक्षा मानक वायदा कारोबार टोल टैक्स आर्थिक आधार पर दिए गए आरक्षण पर व्यापारियों की सुरक्षा व सीलिंग तथा वाणिज्य कर विभाग से आ रही दिक्कतों जैसी विभिन्न ज्वलंत विषयों पर कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई ! राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक एवं व्यापारी समागम होटल क्राउन प्लाजा दिल्ली के सभागार मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित गुप्ता जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई दिल्ली के व्यापारी को पुलिस विभाग से आ रही समस्याओं से रूबरू करवाया गया पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह जी ने कहा हमने पुलिस और व्यापारी आमजन के बीच में सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार किया है किसी भी क्षेत्र के लोगों को फिर भी हर कोई क्या दिक्कत लग गई है तो वह मुझसे आकर मिल सकता है व्यापारी राष्ट्र सबसे मेहनत कश कौन है जिसकी मैं मेहनत से लोगों को रोजगार व सरकार को राजस्व उस राजस्व से देश की सरकारी मशीनरी से लेकर सभी व्यवस्थाओं को संचालित किया जाता है ऐसे वर्ग को व्यापार करने के लिए अच्छा माहौल देने की जिम्मेदारी मेरी पहली प्राथमिकता है ! व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी अवश्य लगाएं तथा कैश के लाने ले जाने पर क्या – क्या एहतियात रखने चाहिए चाहिए विस्तृत चर्चा कर समझाने का कार्य किया तथा लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक व सजग रहने की आवश्यकता है! राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा की पुलिस विभाग को कहा जा सकता है एक जान 75 काम क्योंकि पुलिस का कार्य बड़ा कठिन है। देश की आंतरिक सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था , जलूसों, हड़ताल, धरनों और बंद के दौरान असामाजिक तत्वों से राष्ट्र की सम्पत्ति की रक्षा करना, राजनेताओं की सुरक्षा करना, स्कूल एक्जाम,चोर डकैतों और लुटेरों से आम नागरिक की रक्षा करना पुलिस का दायित्व है। जरा सी गलती जनता को रक्षक से भक्षक दिखाई देने लगते हैं जिससे कभी-कभी पुलिस विभाग की छवि खराब दिखाई देना इस मिथक को तोड़ने का काम जसमीत सिंह जी ने किया है उसके लिए समस्त व्यापारी समाज आज आपका अभिनंदन कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं आशा है|

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा जिस प्रकार से ऊपर का चलन बढ़ने से व्यापारियों के सामने अपनी रोजी-रोटी बचाने का संकट उत्पन्न हो रहा है e-commerce का व्यापार लगभग 210 हजार करोड़ से भी अधिक काम कंपनियां बढ़ाने का गोरखधंधा हो रहा है वहीं इसे काटेगा व्यापार दिखाकर लाखों-करोड़ों की पूरी उठाई जा रही है जो गैरकानूनी पूंजी एवं एफडीआई के रूप में आ रही इस व्यापारिक मॉडल से न्यू से न्यूनतम रोजगार का सृजन होता है वही देश का पैसा ही प्लेटफार्म के माध्यम से विदेशों में जा रहा है के साथ-साथ मोबाइल एप्लीकेशन ऑनलाइन व्यापार किया जा रहा है जिससे व्यापार का पूरा लाभ तो मिले परंतु किसी प्रकार की कानूनी जवाबदेही ना बन पाए अभी कुछ दिन पूर्व 26 जनवरी से पहले ई-कॉमर्स साइट द्वारा रिकॉर्ड तोड़ बिक्री करने का कार्य किया ऑनलाइन व्यापार खुदरा व्यापार को अंदर से खोखला करता चला जा रहा है | जिससे आने वाले समय में भारी रोजगार का संकट पूरे देश के अंदर खड़ा होने वाला है इस को बचाने के लिए सरकार से मांग है ऑनलाइन डेटिंग पर अतिरिक्त का लगा कर देश के खुदरा व्यापार को बचाया जाए |

लोकसभा के चुनाव में व्यापारियों की भूमिका को भी निर्धारित किया जाए तथा राजनीतिक पार्टियों से कहना चाहता हूं टिकट देकर सत्ता में भागीदार बनाने का कार्य करें ! इंडिया वन टैक्स की बात कही गई टैक्स लागू कर उस व्यवस्था को संचालित किया गया जहां मंडी समिति के माध्यम से अतिरिक्त कर लग रहा है उसको तत्काल समाप्त किया जाए तथा जीएसटी करारा 40 लाख से बड़ा कब 75 लाख किया जाए है ! जीएसटी पर उत्पादों को भी सम्मिलित किया जाए ! टैक्स कलेक्शन सोर्स (टीसीएस) को समाप्त किया जाए! खुदरा क्षेत्र कुटीर उद्योग लघु उद्योग रिक्शा इन फार्मा व सिंगल ब्रांड रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्र में हंड्रेड परसेंट एफडीआई के प्रभाव से कुटीर उद्योग की कमर तोड़ रहा है! देश की सबसे सर्वाधिक मेहनत कश व्यापारी वर्ग को के लिए पेंशन योजना लागू की जाए! व्यापारी समस्याओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारी आयोग का गठन किया जाए ! देसी टोल टैक्स समाप्त किया जाए ! 3 मई 2019 को दिल्ली में तथा कल को 7 अप्रैल 2019 लखनऊ में रैली अपनी आवाज को बुलंद कर अपनी मांगों को रखने का काम करेगा |

उपायुक्त जीएसटी डीडी मंगल ने कहा व्यापारियों के किसी भी तरह की जीएसटी से लेकर समस्या आ रही है उसको दूर करने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी उन्होंने व्यापारियों से समस्या के समाधान के लिए सुझाव भी मांगे| राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल संगठन का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया संगठन की सदस्यता के प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की गई|

राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री अजय गुप्ता ने जुलाई में संगठन के चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी उसकी पूरी कार्य योजना प्रस्तुत की गई ! संगठन द्वारा किए गए कार्यों को विस्तृत रूप से चर्चा की गई |

बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला संगीता गुप्ता ( गुड़गांव) ,राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन मंत्री सानू गुप्ता (चित्रकूट) राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश मित्तल दिल्ली, राष्ट्रीय महामंत्री विकास गर्ग (पिहोवा) राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छाजू राम अग्रवाल, वीके अग्रवाल, जगत अग्रवाल उत्तर प्रदेश वरिष्ठ, महामंत्री, (मथुरा) आलोक आर्य प्रदेश महामंत्री (सुल्तानपुर) गजेंद्र शर्मा ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष , मनीष शर्मा (आगरा) झारखंड से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राष्ट्रीय मंत्री रीना सहाय (पटना) मनोज सिंघल जी प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली, संजय गोयल नोएडा अध्यक्ष, गाजियाबाद, मुरारी लाल गुप्ता, अमित जैन मुकेश गुप्ता ,डॉक्टर वीके गुप्ता, विजय गुप्ता |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *