पंजाब

बाबा साहब आंबेडकर सच्चे राष्ट्रनिर्माता थे : किशनलाल शर्मा

Share now

जालंधर : भारतीय एस.सी बी.सी जनरल सेल पंजाब की और से नकोदर में मनाया संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीम राव आंबेडकर जी का 128 वां जन्मदिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया इस उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा निकली गयी शोभायात्रा नकोदर नेशनल कॉलेज से चल कर बीच बाज़ारों से होती हुई डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक पर जा कर संपन्न हुई जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा लंगर लगा कर स्वागत किया.ीीू
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला भाजपा अध्यक्ष सुदर्शन सोबती चैयरमेन देवेंद्र कलेर प्रधान सरवनदास हंस पंजाब भाजपा के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रधान किशनलाल शर्मा भाजपा नेत्री प्रवीण भारती ने ज्योतिप्रवजलती कर के किया गया.
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुदर्शन सोबती ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा की आज हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए आगे आना होगा पंजाब भाजपा के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की बाबा साहब का जीवन अपने आप में एक युद्ध है संघर्ष उन्होंने सारा जीवन सिर्फ समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में लगा दिया था उन्होंने जातिवाद छुआछूत के विरुद्ध लड़ाई में लगा दिया I और कहा की बाबा साहब आंबेडकर जी एक प्रखर राष्टवादी सच्चे राष्ट्रनिर्माता थे और कहा की आज युवाओं को डॉ भीमराव आंबेडकर जेसे राष्ट्भाक्तो के पद चिन्हों पर चल कर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए आगे आना होगा इस अवसर पर मंच के चैयरमेन देवेन्द्र क्लेयर ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हेर कहा की आज समय की जरुरत है की आज बाबा साहब के दिखाए हुए मार्ग पर चल कर समाज की सेवा करने के लिए अग्रसर रहे और कहा कि समाज के शोषित, वंचित तबके के उत्थान को अपने जीवन का लक्ष्य बना कर, देश के हर नागरिक को समान स्तर पर लाने का काम किया संविधान निर्माता बाबासाहेब ने इस अवसर पर परमिंदर सिंह निर्मल सिंह हरविंदर सिंह गुरमीत सिंह गुलजार सिंह लाल सिंह सुदेश कलेर रहमान क्लेयर कृपाल सिंह सोनी पंकज ढींगरा अजय वर्मा बलदेव बब्बू अमित विज बीना अग्रवाल राजीव लकी सोनू हंस सोनू सोहता पवन हंस मनप्रीत कलेर मोनू भगत अमरीक सिंह अवतार सिंह नरेश कुमार लड्डू,आदि भारी संख्या में युवा उपस्तिथ थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *