बिहार

बसवरिया में हुआ छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

Share now

मधवापुर(मधुबनी) : आज देश के हर छात्र को चाणक्य जैसे गुरु की आवश्यकता है. क्योंकि किसी भी छात्र का भविष्य उनके शिक्षक पर ही निर्भर करता है. इसलिये हर एक छात्र को चन्द्रगुप्त मोर्य बनकर अपने गुरुजनो से सीखना चाहिये. आज भी हमारे ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावन छात्रो की कमी नहीं है. बल्कि अपने गुरुजनो को आचार्य चाणक्य समझ कर उनके अभिलाषा पर खड़ा उतरने की आवश्यकता है. अगर आप लक्ष्य को साध कर आगे बढ़ते है तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. उक्त बाते प्रखंड के बसवरिया स्थित एस. के. कोचिंग परिसर में छात्र सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये उच्च विद्यालय लोमा के प्रधानाचार्य शत्रुघ्न यादव ने कही. जहां मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रो को प्रधानाचार्य श्री यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता रामउदार यादव, चाणक्य पॉलिसी फाउंडेशन के मिथिला चैप्टर के अध्यक्ष विक्रम भगत नागवंशी, पूर्व मुखिया रामनदन साह, शिक्षक कृष्ण कुमार, उत्तमलाल यादव व निदेशक सिकंदर यादव के द्वारा पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

मैट्रिक में बसवरिया निवासी सुजीत कुमार ने 416 व रूबी कुमारी 371 अंक समेत 31 बच्चों ने बेहतर अंक लाकर क्षेत्र व संस्थान का मान बढ़ाया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक सिकंदर यादव व संचालन सुनील कुमार सुमन ने किया। मौके पर रामसेवक यादव, वार्ड सदस्य श्रवण यादव, सियाशरण यादव समेत अन्य शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *