हरियाणा

अखबार विक्रेता को धमकी देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Share now

सोहना, संजय राघव
शनिवार को अखबार विक्रेता को धमकी देने वाले दोनों बदमाशों को सोहना पुलिस ने उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया है lआरोपी बदमाशों ने शनिवार को सोहना के अखबार विक्रेता मनोज अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दी थी जिसको लेकर अखबार विक्रेता ने एक लिखित शिकायत सोहना पुलिस को दी थी.

सोहना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों ही आरोपियों को उन्हीं के गांव सांप की नांगली से गिरफ्तार कर लियाl पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है वहीं उन्हें मंगलवार को सोहना अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.
गौरतलब है कि शनिवार को सोहना अखबार विक्रेता मनोज अग्रवाल को कुछ बदमाशों ने उसके घर पर आकर उसे धमकी दी व कहा कि आज के बाद वह यह धंधा बंद कर दे अब अखबार उनकी इजाजत से बिकेंगा lइस धमकी के बाद आरोपियों ने अखबार बेकन वाले होकरो को भी धमकाना शुरू कर दिया l उन्हें अखबार बेचने से पूरी तरह से मना कर दियाl इस मामले में रविवार को अखबार विक्रेता ने अपनी दुकान पर हड़ताल का पोस्टर चस्पा दिया जब इस मामले का पता व्यापारियों को चला तो व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोहना पुलिस से मिला व एक लिखित शिकायत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में गांव सांप की नंगली निवासी जोगेंदर व चतर सिंह के खिलाफ अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया l मामला दर्ज होने के बाद गांव सांप की नगली में दबिश डाली शुरू कर दीl सोमवार की दोपहर को पुलिस ने जोगिंदर व चतर को उसी के गांव से गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी अरविंद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 387, 452 ,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर दिया हैl मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *