नीरज सिसौदिया, जालंधर
लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कार्यालय से एक मोटर साइकिल रैली निकाली. रैली का शुभारंभ कांग्रेस कार्यालय से शाम को लगभग पांच बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव सिंह देव, विधायक राजिंदर बेरी और मेयर जगदीश राज राजा की मौजूदगी में किया गया.
इसमें लगभग चार सौ बाइकों पर पार्टी कार्यकर्ताओं सवार थे. लगभग दो घंटे तक शहर में घूमने के बाद शाम लगभग सात बजे रैली का समापन वर्कशॉप चौक पर किया गया. इस मौके पर मंगा देव और प्रदीप राय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.