हरियाणा

लायंस क्लब सोहना में खोलेगा आई विजन सेंटर, हर रोज होगा आंखों का फ्री चेकअप

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना में एक बड़े स्तर पर आई विजन सेंटर खोला जाएगा यह आई विजन सेंटर लायंस क्लब सोहना टाउन के तत्वाधान खोला जाएगाl आई विजन सेंटर में आए दिन लोगों का फ्री आई चेकअप किया जाएगा lइस बात की जानकारी लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन ने सोहना गुरुद्वारे में आयोजित फ्री आई चेक अप कैंप में दी lउन्होंने बताया कि आयोजित कैंप में 503 मरीजों ने इसका लाभ उठाया lइस कैंप में 30 मोतियाबिंद के आए मरीजों का ऑपरेशन दिल्ली हॉस्पिटल में कराया जाएगा l जिसका पूरा खर्चा लायंस क्लब वहन करेगाl इस कार्यक्रम में सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.

सोहना लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए सोहना में आई विजन सेंटर खोलने जा रहा है l ताकि गरीब आंखों के मरीजों को पूरी सुविधा हर दिन मिल सकेl उन्होंने बताया कि लायंस क्लब लोगों के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर तरह-तरह के स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाता है ताकि लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल सकें l
इस कैंप में डॉक्टर कुशलेंद्र ने बताया कि करीब 503 मरीजों ने इसका फायदा उठाया
वहीं करीब 30 मरीजों को मोतिया बंद की शिकायत मिली lजिनके लिए ऑपरेशन दिल्ली में किया जाएगा l

वहीं इस कैंप में मरीजों की ईसीजी व ब्लड प्रेशर व शुगर की भी जांच की गई lवहीं लोगों को दवाइयां भी वितरित की गई
इस मौके पर क्लब का अध्यक्ष डॉक्टर संजय जैन ,सचिव राकेश अरोड़ा ,विजय अरोड़ा, चेयरमैन दीपक गर्ग, पवन गर्ग ,ज्ञान सैनी, सुभाष गुप्ता , महेन्द्र पहावा ,डब्बू मदान ,राजीव पाहवा ,राज सिंगला ,निशु खुराना, सरदार अवतार सिंह आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *