जंगल में झूला झूलते हुए हाथी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि हाथी जंगल में झूला झूलने की कोशिश करता है लेकिन वह उसमें फंस जाता है और निकलने की कोशिश करने के बावजूद उसके पैर उसमें फंसे रहते हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि हाथी के पैर लड़की में फंसे हुए हैं और वह कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है कि किसी भी तरह से उसका पैर निकल जाए.
आपको बता दें कि सुशांता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, झूला झूलने के लिए शरीर काफी भारी है. आपको बता दें कि सुशांता आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. और लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं.