कानपुर, एजेंसी
यूपी पुलिस शोहदों से बेटियों के साथ किस तरह का बर्ताव करती है इसका ताजा उदाहरण कानपुर में देखने को मिला. यहां एक किशोरी जब छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो एफआईआर दर्ज करने की बजाय इंस्पेक्टर ने उससे डांस दिखाने को कहा. परेशान लड़की ने आपबीती का एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, लड़की अपने परिवार के साथ गोविंद नगर थानांतर्गत पड़ते डबोली वेस्ट इलाके में किराए के मकान में रहती है. लड़की का परिवार जागरण और पार्टियां आदि करके अपना पेट पालता है. मकान मालिक का भतीजा अक्सर लड़की को परेशान करता है. इसी की शिकायत करने लड़की और उसके परिजन थाने गए थे. सात अगस्त की रात को आरोपी अनूप यादव ने लड़की से दोबारा छेड़छाड़ की. इसके बाद जब वह इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा के पास शिकायत करने पहुंचे तो उसने कहा कि पहले डांस करके दिखाओ फिर एफआईआर दर्ज करूंगा. वहीं गोविंद नगर थाना प्रभारी विकास पांडेय ने कहा कि दोनों पक्षों में मकान पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. ऐसा लगता है पुलिस पर दबाव बनाने के लिए लड़की ऐसे आरोप लगा रही है. मामले की जांच की जा रही है.
Facebook Comments