नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाणा साहिब के हैड ग्रंथी के परिवार ने पाकिस्तान सरकार से मुल्क छोड़ कर जाने के लिए पासपोर्ट जारी करने की मांग की है।
यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने बताया कि हैडग्रंथी की बेटी जगजीत कौर को अगवा कर इस्लाम धारण करवा कर जबरन उसका निकाह कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब के गर्वनर के भरोसे के बावजूद अदालत ने लड़की को परिवार के साथ भेजने के स्थान पर अगवाकारों के साथ भेज दिया। उन्होंने कहा कि यह परिवार अब बहुत ज्यादा दुखी हैं क्योंकि पाकिस्तान में ना ही इनकी इज्जत सुरक्षित है और ना ही जिंदगी।
स. सिरसा ने बताया कि परिवार के 10 सदस्यों ने सरकार को लिखित बिनती की है कि उन्हें पासपोर्ट दिये जाएं तांकि इस मुल्क को छोड़ कर किसी दूसरे मुल्क में शरण ले सकें। उन्होंने कहा कि मैंनें इन परिवारों को भरोसा दिलाया है कि भारत सरकार इन्हें वीज़े जारी करेगी और इनके भारत में रहने का प्रबंध और पुर्नवास में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी पूरा सहयोग करेगी।
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ बहुत ही जुल्म ढहाया है और हैड ग्रंथी द्वारा लिखी चिट्ठी में इस बात का प्रत्यक्ष सबूत है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री इमरान खान को अपील कर कहा कि इन परिवारों को पासपोर्ट जारी कर कम से कम सुरक्षित रास्ता जरूर दिया जाये तांकि यह परिवार भारत आकर बस सकें और अपनी बाकी की जिंदगी इज्जत व सुरक्षित माहौल में गुजार सकें।