बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक पंचायत के कडरूखुट्टा निवासी 35 वर्षीय लालचंद महतो का शव ईराक से 40 दिन बाद रविवार को दोपहर में पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और डॉक्टरों के सलाह पर आनन-फानन में दांह-संस्कार के लिए नदी तट ले गए। प्रवासी मजदूर लालचंद महतो के दो बेटे कुंजलाल महतो 15 वर्ष, रोहित कुमार महतो 14 वर्ष और बेटी पूजा कुमारी 10 वर्ष की है। पत्नि गंगिया देवी हालत स्थिर है।
पति की मौत के 40 दिन बाद विदेश से शव पहुंचने पर रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पिछलें 14 सालों से ईराक के कुरदिस्तान स्थित स्टील प्लांट में कार्यरत था। 24 दिसंबर 2020 को प्रवासी मजदूर लालचंद महतो के क्वार्टर (ईराक) में शार्टसर्किट से आग लग गयी थी। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया था। बाद में उसकी मौत हो गयी। मृतक के भाई जयनंदन महतो ने बताया कि भाई का शव ईराक से हवाई जहाज से कोलकाता पहुंचा, जहां हमलोगों को सुपूर्द किया गया।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना ऊपरघाट स्थित कंजकिरो निवासी सह समाजसेवी मुकेश प्रजापति अपनी बेटी अन्नया देव के पहली जन्मदिन पर केक नही काटकर पौधे वितरण कर अलग अंदाज से मनाया। जन्मदिन के अवसर पर 12 किस्म के फलदार व छायादार 400 पौधे का वितरण किया। इसके अलावे कंजकिरो मंदिर परिसर में जिप सदस्य टिकैत […]
रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल बोकारो थर्मल स्थित निशनहाट गोलघर निवासी 21 वर्षीय स्नातक की छात्रा प्रीति कुमारी ने अपने गले में दुपट्टा से फंदा लगा कर खूदखूशी कर ली। घटना बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे की बतायी जाती है। मृतक छात्रा के पिता नागेश्वर साव रेलवे गेट समीप होटल चला कर जीविका चलाते […]
रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोबिंदपुर परियोजना में 16 अप्रैल को कोयला उधोग में आहुत हडताल को लेकर गुरुवार को संयूक्त मोर्चा के बैनर तले एक सभा की गयी। सभा की अध्यक्षता यूसीडब्ल्यूयू के क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर साव एवं संचालन विश्वनाथ महतो ने किया। सभा को संबोधित करते हुए यूनाईटेड कोल […]