एजेंसी, कानपुर
कोरोना काल में सामाजिक दूरी के साथ ही रिश्तों में भी दूरियां बढ़ती जा रही हैं. लोग अपनों से भी दूरी बना रहे हैं और मानवता सड़कों पर दम तोड़ रही है. ऐसा ही एक शर्मसार करने वाला मामला कानपुर का सामने आया है. यहां एक बेटे ने कोरोना संक्रमित मां को घर से निकाल दिया. फिर महिला के बेटी और दामाद ने भी मुंह मोड़ लिया. बेबस महिला ने कुछ दिन कानपुर की सड़कों पर भटकने के बाद दम तोड़ दिया. पुलिस अब मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
मामला कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि एक महिला की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. इस पर उसका बेटा उसे अपनी बहन के घर के बाहर छोड़कर चला गया. बेटी और दामाद ने भी महिला को अपने पास रखने से इनकार कर दिया. इस पर महिला सड़क पर ही भटकने लगी. बीमारी के कारण जब वह चलने में असमर्थ हो गई तो सड़क किनारे ही लेट गई. किसी ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच कर महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. वहां महिला की कोरोना जांच की गई तो वह पॉजिटिव निकली. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Facebook Comments