यूपी

नसीम अहमद को टिकट नहीं दिया तो बहेड़ी जीतने का सपना भूल जाएं अखिलेश, यहां सपा नहीं नसीम अहमद लड़ेंगे चुनाव, जानिये कैसे?

Share now

नीरज सिसौदिया, बहेड़ी
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भले ही प्रदेश भर में सपा की लहर होने का दावा करें लेकिन बहेड़ी में वह तभी जीत पाएंगे जब पार्टी का प्रत्याशी बहेड़ी नगरपालिका चेयरमैन के पति नसीम अहमद को देंगे। नसीम अहमद के बिना सपा का बहेड़ी में कोई वजूद नहीं है। इसलिए अगर अखिलेश यादव बहेड़ी विधानसभा सीट जीतना चाहते हैं तो उन्हें नसीम अहमद के दरबार में हाजिरी लगानी ही होगी। नसीम अहमद यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके बिना अखिलेश यादव का बहेड़ी जीतने का सपना पूरा नहीं हो सकता इसलिए वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अंतत: टिकट तो उन्हीं को मिलेगा। बताया जाता है कि अखिलेश यादव खुद नसीम अहमद से यह कह भी चुके हैं कि आप इलाके में जाकर चुनाव की तैयारी करो, आपका टिकट फाइनल कर दिया गया है। इसकी पुष्टि खुद नसीम अहमद के करीबी ने की है। यही वजह है कि नसीम अहमद लगातार चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि संगठन उनका कोई सहयोग नहीं कर रहा और नगर से लेकर जिले तक का संगठन और उसके पदाधिकारी पूर्व मंत्री अता उप रहमान के करीबी हैं और वे सभी चाहते हैं कि बहेड़ी विधानसभा सीट से अता उर रहमान को ही सपा से प्रत्याशी बनाया जाए। इसलिए वे अंदरखाने लगातार नसीम अहमद का विरोध भी कर रहे हैं लेकिन नसीम अहमद खुद को इतना मजबूत कर चुके हैं कि अब उन्हें चुनाव जीतने के लिए पार्टी या संगठन की कोई आवश्यकता ही नहीं है। नसीम अहमद यह बात अच्छी तरह जानते थे कि संगठन के सभी पदाधिकारी अता उर रहमान के करीबी हैं और जो बचे-कुचे कार्यकर्ता हैं वे एक अन्य दावेदार अंजुम राशिद के खेमे के हैं इसलिए उन्होंने कभी संगठन की परवाह ही नहीं की और संगठन से इतर अपनी अलग टीम तैयार कर ली। अब वह इस स्थिति में पहुंच चुके हैं कि संगठन के एक भी कार्यकर्ता के साथ की उन्हें कोई जरूरत ही नहीं रह गई है। हां बहेड़ी जीतने के लिए पार्टी को जरूर नसीम अहमद के आगे नतमस्तक होना पड़ेगा। इसकी शुरुआत हो भी चुकी है। अता उर रहमान के करीबी माने जाने वाले जिला अध्यक्ष अब नसीम अहमद से नजदीकियां बढ़ाने लगे हैं। बहरहाल, अखिलेश यादव को अगर बहेड़ी की सीट जीतनी है तो उन्हें भी नसीम अहमद का सहारा लेना ही होगा अन्यथा बहेड़ी जीतने का अरमान भूल जाएं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *