देश

परमवीर की रसूलन पुस्तक का हुआ विमोचन

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना। बोकारो थर्मल
बेरमो के संडे बाजार स्थित परमवीर अब्दुल हमीद स्मृति भवन में सुबोध सिंह पवार द्वारा रचित ‘परमवीर की रसूलन’ पुस्तक का विमोचन किया गया। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल एवं शुभम संदेश के स्थानीय संपादक ज्ञानवर्धक मिश्र ने पुस्तक का विमोचन किया।इस अवसर पर विधायक श्री कुमार ने कहा कि यह पुस्तक बेरमो कोयलांचल के लिए सामाजिक समरसता का एक दर्पण होगा।

बेरमो की यह खूबसूरती रही है कि लोग एक के सुख और दुख में शामिल होते रहे।आज यहां दो युवकों का दुर्घटना में निधन हो गया है जिसके कारण इस कार्यक्रम को सादे समारोह में किया गया।पुस्तक के रचनाकार सुबोध सिंह पवार साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए परमवीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस के अवसर पर लगातार कार्यक्रम करते रहे हैं और आज यह पुस्तक उसी के प्रतिफल के रूप में हमारे सामने है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शुभम संदेश के स्थानीय संपादक श्री मिश्र ने कहा कि इस पुस्तक के लेखक जब पत्रकार थे तब एक उम्दा पहचान बनाया, लेकिन जब पत्रकार एक लेखक बन जाता है तो वह सुबोध सिंह पवार जैसे व्यक्तित्व होते हैं।


इस विमोचन के अवसर पर गिरिजा शंकर पांडेय, पूर्व प्राचार्य रविन्द्र सिंह, आफताब आलम, सुकुमार, गुलाब चंद, अफ़लज अनीस, जोगेन्द्र ऊर्फ बाबूलाल गिरी, अनिल अग्रवाल, मौजूद थे।संचालन मुन्ना सिंह एवं जयनाथ तांती ने किया। सड़क हादसे युवकों के निधन पर दो मिनट मौन रखा गया। कार्यक्रम के उपरांत विधायक श्री कुमार ने अब्दुल हमीद स्मृति भवन के जीर्णोद्धार और शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पुस्तक के लेखक सुबोध सिंह पवार ने पुस्तक के संबंध में जानकारी दिए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *