देश

कांग्रेस नेता के दबाव में पुलिस, इंसाफ के लिए भटक रहा फौजी, बहन की हो गई थी हत्या, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली

माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में एक और शर्मशार करने वाली घटना गांव मिठड़ी तह,नावा जिला, डिडवाना कुचामन में सामने आई है। यहां उमलेश कंवर पत्नी गजेंद्र सिंह की विगत 29 अगस्त को हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतका की जेठाणी सुमन देवी और परिवार जनों पर लगाया गया है।

बताया जाता है कि उक्त आरोपियों ने उमलेश की बुरी तरह पिटाई की। इस दौरान उमलेश कंवर के हाथ, पैर, सिर आंख, गर्दन, नाक पर चोट आई। इनको गंभीर हालत में कुचामन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से इनको 3 बजे एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया। मृतका के भाई का कहना है कि मात्र 2 से 3 घंटे की दूरी तय करने में 6 से 7 घंटे लगा दिए गए। रात 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया और मां , छोटे भाई के पास अस्पताल में असहनीय स्थिति में छोड़कर भाग गए और 3 दिन बाद हमारी बहन अपनी मां,दो छोटे भाई,दो बेटियां,एक बेटे को रोता हुआ छोड़कर इस दुनिया से चली गई. मृतका का  भाई बलवीर सिंह शेखावत भारतीय सेना में तैनात है। वह अपनी बहन उमलेश कंवर को न्याय दिलाने के लिए शासन,प्रशासन के आगे न्याय के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन राजनैतिक दबाव के कारण इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। बताया जाता है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता का हाथ होने के कारण इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरोपी खुले घूम रहे हैं।
इसे लेकर रोड जाम भी किया गया था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *