इनरव्हील क्लब दीक्षिता की सदस्याओं ने सोमवार को ईको फ्रेंडली गणपति बनाए जो कुम्हार से मिट्टी लाकर बनाए गए। इन गणपति का विसर्जन घर पर ही पानी में किया जाएगा। ये जानकारी चार्टर प्रेसिडेंट डॉ दीक्षा सक्सेना ने दी । अध्यक्ष रितांशी श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे ही पर्यावरण बहुत ज्यादा दूषित हो चुका है। अब समय है हम ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जो आसानी से वातावरण को नुक्सान पहुंचाए बिना ही हम इस्तेमाल कर सकें। इसीलिए क्लब के सदस्य पर्यावरण बचाने हेतु लगातार काम कर रहे हैं।
पालीथीन की जगह कपड़े के थैले लोग प्रयोग में लें इस पर क्लब लगातार काम कर रहा है। सचिव दीपाली सक्सेना ने बताया कि हमारी क्लब सदस्याएं लगातार अवेयरनेस वर्कशॉप लोगों के बीच लगाकर ऐसी चीजें जो आसानी से नष्ट नहीं होतीं और पर्यावरण के लिए खतरा हैं,के विषय में जागरूक करने के साथ उन्हें ईको फ्रेंडली कपड़े के थैले, मिट्टी से गणपति बनाना, दीपावली पर गाय के गोबर से बने लक्ष्मी – गणेश बनाना सिखा रही हैं। साथ ही स्टाल लगाकर उन्हें लोगों में नि: शुल्क वितरित कर रही हैं। पर्यावरण सुरक्षा के लिए ये कदम उठाना बेहद जरूरी है।
इसीलिए आज क्लब सदस्याओं ने ईको फ्रेंडली गणपति अपने घर पर ही बनाए हैं। इस मौके पर फाउंडर और चार्टर प्रेसिडेंट डॉ दीक्षा सक्सेना, रितांशी श्रीवास्तव, दीपाली सक्सेना, गीता जैन, चित्रा जौहरी, रुपाली गुप्ता, मंजू निगम, स्मिता यादव आदि मौजूद रहीं।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowबरेली। भारत विकास परिषद बरेली की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक शाखा (शाखा संस्थापक श्री एस के कपूर प्रांतीय संयोजक) के तत्वावधान में संजय नगर स्थित साईं शिशु मंदिर में पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की 106 वीं जयंती पर अति जरूरतमंदों को नए/ पुराने साफ-सुथरे वस्त्रों का नि:शुल्क वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। […]
Share nowबोकारो थर्मल, कुमार अभिनंदन नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के पोखरिया पंचायत के आदिवासी बहुल गांव भरमटांड में गुरूवार की रात जंगली हाथियों ने कहर ढाह दिए। गांव के चार घर को पूरी तरह से नेस्तानूबत कर दिया। 20-22 की संख्या में पहुंचे हाथियों के झुंड ने सोमर मांझी, जागो मांझी, जीवलाल मांझी […]
Share nowबरेली। झुग्गियों में जिंदगी बिता रहे गरीब और जरूरतमंद मासूम बच्चों के साथ अरुणा फाउंडेशन ने होली की खुशियां बांटीं। गुझिया खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और गुलाल भी लगाया। अरुणा फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल कपूर के नेतृत्व में संस्था की एक टीम आज शाम कुदेशिया पुल के पास स्थित झुग्गी बस्ती में गई। […]