लखनऊ। अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव पद से त्यागपत्र दे दिया। मौर्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम लिखा गया त्यागपत्र साझा किया है। उन्होंने कहा है कि वह बिना पद के भी पार्टी को मजबूत करने के लिए तत्पर रहेंगे। सपा के विधान परिषद सदस्य मौर्य ने पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम अपने तौर तरीके से जारी रखा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘मकड़जाल’ में फंसे आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के ‘स्वाभिमान’ को जागने की कोशिश की। मौर्य ने कहा कि इस पर पार्टी के ही कुछ ‘छुटभैये’ और कुछ बड़े नेताओं ने उसे उनका बयान कहकर उनके प्रयास की धार को कुंद करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “हैरानी तो तब हुई जब पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं ने चुप रहने के बजाय (बयानों को) मौर्य जी का निजी बयान कह कर कार्यकर्ताओं के हौसले को तोड़ने की कोशिश की। मैं नहीं समझ पाया एक राष्ट्रीय महासचिव मैं हूं, जिसका कोई भी बयान निजी बयान हो जाता है और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव व नेता ऐसे भी हैं जिनका हर बयान पार्टी का हो जाता है। यह समझ के परे है।” मौर्य ने पत्र में कहा, “दूसरी हैरानी यह है कि मेरे इस प्रयास से आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों का रुझान समाजवादी पार्टी की तरफ बढ़ा है। बढ़ा हुआ जनाधार पार्टी का और जनाधार बढ़ाने का प्रयास व वक्तव्य पार्टी का न होकर निजी कैसे? यदि राष्ट्रीय महासचिव पद में भी भेदभाव है, तो मैं समझता हूं ऐसे भेदभाव पूर्ण, महत्वहीन पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से मैं त्यागपत्र दे रहा हूं, कृपया इसे स्वीकार करें।” उन्होंने कहा, “पद के बिना भी पार्टी को सशक्त बनाने के लिए में तत्पर रहूंगा। आपके द्वारा दिये गये सम्मान, स्नेह व प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।” स्वामी प्रसाद मौर्य श्री रामचरितमानस और सनातन धर्म के साथ-साथ अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं जिसका उनकी पार्टी में ही विरोध हुआ था। प्राण प्रतिष्ठा के औचित्य पर सवाल उठाने पर विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने हाल में उन्हें विक्षिप्त व्यक्ति कहा था।
Related Articles
सीएमओ ने किया अधीक्षक- चीफ फार्मेसिस्ट एवं फार्मेसिस्टों का तबादला, अब फार्मेसिस्ट उठाने जा रहे हैैं येे कदम…
Share nowअमित पाठक, बहराइच जनपद बहराइच के बिशेश्वरगंज स्थित सीएचसी पर पुनः गहमागहमी मच गई जब सीएमओ ने अनियमियता- अस्वच्छता बताते हुए यहाँ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा, चीफ फार्मेसिस्ट डॉ अनिल कुमार मिश्रा, फार्मासिस्ट डॉ प्रेम चंद्र तिवारी सहित फार्मेसिस्टों का स्थानांतरण कर दिया , संवाददाता द्वारा फार्मेसिस्टों से कारण पूछने पर […]
सिद्धार्थ शिक्षा समिति ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई होली
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली सिद्धार्थ शिक्षा समिति ने आर्य समाज अनाथालय में बच्चो के साथ होली मनाई। इस अवसर पर सिद्धार्थ शिक्षा समिति की प्रबंधक शालिनी मिश्रा ने कहा कि होली सभी लोग अपने परिवार के साथ मनाते है इसलिए हम अपने इस परिवार के साथ होली मनाने आए है। सिद्धार्थ शिक्षा समिति की तरफ […]
कहीं तेरी कहानी अनकही न रह जाये
Share nowदेख लेना कहीं अनकही तेरी अपनी कहानी न रहे। रुकी सी बीते जिन्दगी में कोई रवानी न रहे।। जमीन और भाग्य जो बोया वही निकलता है। अपने स्वार्थ के आगे किसी और पे मेहरबानी न रहे।। दुखा कर दिल किसी का कभी कोई सुख पा नहीं सकता। कपट विद्या से किसी का कभी दुःख […]