नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने चंडीगढ़ महापौर के 30 जनवरी को हुए चुनाव में चुनाव अधिकारी द्वारा‘गलत तरीके’से निशान लगाए और फिर अवैध घोषित किए गए मतपत्रों को मंगलवार को वैध घोषित करते हुए कहा कि वह फिर से उनकी गिनती करने का निर्देश देगा। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि चंडीगढ़ महापौर चुनाव में चुनाव अधिकारी अनिल मसीह द्वारा ‘चिह्नित’ किए गए सभी आठ मतपत्र आम आदमी पाटर्ी के उम्मीदवार के पक्ष में हैं। शीर्ष अदालत ने सोमवार को इस मामले में पंजाब सरकार की उस याचिका को भी अनुमति देने का संकेत दिया, जिसमें बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर नए सिरे से मतदान के बजाय मतों की दोबारा गिनती की अनुमति देने की गुहार लगाई गई थी। पीठ ने गत 30 जनवरी को हुई मतों की गिनती के दौरान चुनाव अधिकारी द्वारा मतपत्रों पर निशान लगाने के मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि चुनावी लोकतंत्र में हस्तक्षेप करना सबसे गंभीर बात है और इसके लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए। शीर्ष अदालत ने इस बीच आम आदमी पाटर्ी के तीन पार्षदों के रविवार को भारतीय जनता पाटर्ी (भाजपा) में शामिल होने का मामला सामने आने के बाद इस कथित‘खरीद-फरोख्त’पर चिंता व्यक्त की थी और कहा था,‘‘हम जानते हैं कि क्या हो रहा है। हम खरीद-फरोख्त को लेकर बेहद चिंतित हैं। जो हो रही है, वह बहुत परेशान करने वाली बात है।‘‘ सुनवाई के दौरान पीठ ने चुनाव अधिकारी मसीह से भी पूछा कि उन्होंने मतपत्रों को विकृत क्यों किया। शीर्ष अदालत ने चुनाव अधिकारी से कहा, ‘वीडियो से यह पूरी तरह स्पष्ट है कि आप कुछ मतपत्रों को देखते हैं। ऊपर या नीचे क्रॉस का निशान लगाते हैं।’ पीठ ने उनसे पूछा, ‘आपने मतपत्र पर क्रॉस का निशान लगाया है। यह बहुत स्पष्ट है कि आप कुछ मतपत्रों पर क्रॉस का निशान लगा रहे हैं। आपने कुछ मतपत्रों पर क्रॉस का निशान लगाया है या नहीं।’ इस पर अधिकारी ने कहा, ‘आम आदमी पाटर्ी पार्षद इतना शोर मचा रहे थे- कैमरा! कैमरा! कैमरा! इसलिए मैं उधर देख रहा हूं कि वे किस कैमरे की बात कर रहे हैं। मतदान के बाद मुझे मतपत्रों पर संकेत लगाना पड़ा।’ चुनाव अधिकारी ने आगे कहा, ‘जो मतपत्र विरूपित ( निशान) थे, मैं सिफर् इस बात पर प्रकाश डाल रहा था कि इसे दोबारा नहीं मिलाया जाना चाहिए। यही एकमात्र कारण था।” पीठ ने कहा, ‘जैसा कि अधिकारी ने स्वीकार किया कि उसने मतपत्रों को विरूपित कर निशान लगाया। उनका जवाब बहुत स्पष्ट है। उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। एक पीठासीन चुनाव अधिकारी द्वारा चुनावी लोकतंत्र में हस्तक्षेप करना सबसे गंभीर बात है।’ गौरतलब हैं कि चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मनोज सोनकर को कुलदीप कुमार को मिले 12 मतों के मुकाबले 16 मतों हासिल करने के बाद महापौर पद पर निर्वाचित घोषित किया गया था। मतों की गिनती के दौरान चुनाव अधिकारी ने आप-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार को मिले आठ मतों को अवैध करार देते हुए खारिज कर दिया था।
Related Articles
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गहलोत और शशि थरूर में है मुकाबला, पढ़ें दोनों दिग्गजों का पूरा राजनीतिक सफर
Share nowनयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और अशोक गहलोत न केवल अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं, बल्कि उनका राजनीतिक सफर भी अलग रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने जहां अपनी उम्मीदवारी का एलान कर दिया है, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने भी […]
पुलिस की नौकरी पाना चाहती थी महिला, 6 महीने की बेटी की गर्दन काटकर चढ़ा दी बलि
Share nowहैदराबाद, एजेंसी पुलिस की नौकरी पाने की चाहत में एक महिला ने अपनी 6 महीने की बेटी की गर्दन काट कर उसे मौत के घाट उतार डाला| चौंकाने वाली यह घटना तेलंगाना राज्य के सूर्यपेटा शहर की है| महिला का नाम भारती बताया जा रहा है| लगभग 8 साल पहले उसकी शादी महबूबाबाद निवासी […]
इज्जतनगर इंस्पेक्टर रहे केके वर्मा और एसआई पर एफआईआर कराने कोर्ट पहुंची डा. अनुपमा
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली दस लाख रुपये रिश्वत न मिलने पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करने और न्यायालय में गलत आरोप पत्र दाखिल कर हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को लाभ पहुंचाने के आरोप में इज्जतनगर इंस्पेक्टर रहे केके वर्मा और सब इंस्पेक्टर मोहित चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए डा. अनुपमा राघव ने विशेष न्यायाधीश […]