नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि यदि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता करती है तो अगले तीन से चार दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप नेता ने हताशा के कारण यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक उनके इस दावे का सवाल है कि ऐसा ‘आप’-कांग्रेस गठबंधन के कारण होने जा रहा है, तो मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा को इस गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है और हम दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीतने जा रहे हैं।” आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) शनिवार या सोमवार को केजरीवाल को नोटिस जारी करने वाला है। उन्होंने दावा किया, ‘‘जब से ‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा अंतिम चरण में पहुंचने की खबरें आ रही हैं, बुधवार शाम से ही ‘आप’ नेताओं को संदेश मिल रहे हैं कि यदि ‘आप’ ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता किया तो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” दिल्ली की मंत्री ने दावा किया कि संदेशवाहकों द्वारा यह बताया गया कि शनिवार या सोमवार को मुख्यमंत्री को सीबीआई द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा और फिर अगले एक से दो दिन में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संदेशवाहकों द्वारा यह भी बताया गया कि केजरीवाल को जेल से बाहर रखने का एकमात्र तरीका ‘आप’ द्वारा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को छोड़ना है। आतिशी ने कहा, ‘‘मैं भाजपा को बताना चाहती हूं कि यह लोकतंत्र है और दलों को गठबंधन करने का अधिकार है तथा अगर आपको (भाजपा) लगता है कि आप गिरफ्तारी की ऐसी धमकियों से केजरीवाल और ‘आप’ को डरा सकते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के नेता इस संबंध में एक-दो दिन में आधिकारिक रूप से घोषणा कर सकते हैं। आतिशी ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम जनप्रतिनिधि हैं और सुबह की सैर पर जाते समय या घर या कार्यालय में लोगों से मिलते वक्त हम अपने साथ रिकॉर्डर नहीं रखते हैं, ताकि भाजपा के किसी व्यक्ति द्वारा कही गई कोई भी बात रिकॉर्ड की जा सके।” इस बीच, भाजपा नेता सचदेवा ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं यह उन पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ और कांग्रेस दोनों दिल्ली में इस बात को लेकर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में उनमें से कौन सबसे ज्यादा सीट हारेगा।
Related Articles
नईम मलिक ने केजरीवाल को लिखा पत्र, 3 माह का बिजली का बिल माफ करने की मांग
Share nowनीरज सिसौदिया, नई दिल्ली छत्ता लालमिया रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नईम मलिक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को एक पत्र लिखकर दिल्लीवासियों का 3 महीने का बिजली का बिल माफ करने की मांग की है| मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में नईम मलिक ने कहा है कि […]
नशा तस्करों का गढ़ बन गया है कल्याण पुरी और मधु विहार थाना क्षेत्र, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बढ़ा रही नशे के सौदागरों के हौसले, पढ़ें कैसे चल रहा है नशे का काला कारोबार?
Share nowनीरज सिसौदिया, नई दिल्ली पूर्वी दिल्ली का कल्याण पुरी और मधु विहार थाना क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका इन दिनों नशा तस्करों का गढ़ बन चुका है। पुलिस की कथित लापरवाही के चलते नशे के सौदागरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे मंदिर के सामने भी बेखौफ होकर अपना कारोबार कर […]
हंगामे की भेंट चढ़ी संसद की कार्यवाही
Share nowनई दिल्ली। बजट सत्र के पहले दिन संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। हंगामे के बाद जहां लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई वही राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित की गई है। सुबह बजट सत्र शुरू होते ही लोकसभा में विरोधी दलों ने हंगामा […]