नई दिल्ली। भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर रविवार को अपना नाम वापस ले लिया। पार्टी ने एक दिन पहले ही सिंह को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। वर्तमान में आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। सिंह ने उन्हें उम्मीदवार घोषित करने के लिए भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि वह ‘‘किसी कारणवश” आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके मुझे आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…।” सिंह ने अपने इस फैसले का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने की तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सिंह के कई गाने असभ्य हैं और उनमें राज्य की महिलाओं सहित सभी महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है। आसनसोल में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से आए लोग रहते हैं और भाजपा को उम्मीद थी कि सिंह, सिन्हा के खिलाफ प्रभावी उम्मीदवार साबित होंगे। सिन्हा ने 2019 में भाजपा छोड़ दी थी। स्पष्ट रूप से, भाजपा ने सिंह की उम्मीदवारी को लेकर ऐसे समय में विवाद खड़ा होने के मद्देनजर उन्हें उम्मीदवारी छोड़ने के लिए राजी किया जब पार्टी संदेशखालि विवाद को लेकर तृणमूल पर निशाना साध रही है। संदेशखालि में कई महिलाओं ने निलंबित तृणमूल नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न एवं जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। शेख और उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Related Articles
तीन बैंकों हो सकता है निजीकरण
Share nowनई दिल्ली, एजेंसी बैंकिंग सेक्टर को घाटे से उबारने के लिए मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सरकार का कहना है कि जितने कम सरकारी बैंक होंगे, उतने बेहतर तरीके से काम-काज होगा और बैंकों की आर्थिक सेहत भी सुधरेगी। इसी कड़ी में अब नीति आयोग ने सरकार से सिफारिश की है कि […]
अब इस राज्य का मुख्यमंत्री भी आया कोरोना पॉजिटिव, जानिये कौन है?
Share nowनीरज सिसौदिया, नई दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी तबीयत ठीक है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. येदियुरप्पा ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. येदियुरप्पा ने लिखा की मेरी कोरोना जांच […]
हाइवा व 709 वैन सहित 35 टन अवैध कोयला जब्त
Share nowबोकारो थर्मल,रामचंद्र कुमार अंजाना बोकारो एसपी चंदन कुमार झा के गुप्त सूचना के आदेश पर ऊपरघाट के विभिन्न इलाकों में थाना प्रभारी सुमन कुमार ने छापामारी कर 35 टन अवैध कोयला सहित एक हाइवा और एक 709 वाहन को जब्त किया है। पुलिस को देखकर धंधेबाज अंधेरें का लाभ लेकर भागने में सफल रहें। […]