धनबाद : धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा क्षेत्र के ख़ास करके ग्रामीण क्षेत्रों के पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगारों को ठिकेदार बिचौलियों के द्वारा बंधुआ मजदूर बना कर ख़बरें आतें रहते हैं ताज़ा मामला प्रकाश में आया है कि धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा थाना क्षेत्र खरनी पंचायत के साधोबाद के रुपलाल महतो उम्र लगभग 24 वर्ष और उनके साथ आस पास के कई बेरोजगार शिक्षित युवाओं को ठिकेदार बिचौलियों के द्वारा अच्छे वेतन का प्रलोभन देकर टाटानगर जमशेदपुर के घाटशिला क्षेत्र मेसर्स रीया इंटरप्राइजेज व रोयल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक नन बैंकिंग नेटवर्किंग कंपनी ले जाया गया ज्योनिंग के नाम पर पंद्रह हज़ार रुपए सभी से लिया गया बंधुआ मजदूर के परीजनों पिता शनिचर महतो और उनके माता के द्वारा कहा गया कि उनके बेटे रुपलाल महतो के साथ साथ आस के कई युवाओं को बंधक बना लिया गया है घर भी आने नहीं दिया जा रहा है और ना ही वेतन दिया जा रहा है वहां पर बंधुआ मजदूर साधोबाद के एक लड़की किसी तरह भागकर साधोबाद गांव पहूंचकर आपबीती परीजनों को बताई, ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो साधोबाद जाकर परीजनों से सभी प्रकार की समस्याओं से अवगत हुए और त्वरित धनबाद जिला प्रशासन, जिला प्रवासी नियंत्रण कक्ष और श्रम अधिक्षक धनबाद और जमशेदपुर जिला प्रशासन को सूचना देकर साधोबाद गांव के बंधुआ मजदूरों को अतिशीघ्र सकुशल घर वापसी के लिए आग्रह किया गया
Related Articles
13 वर्षीय दीपाली ने दी पिता को मुखाग्नि
Share nowरामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल वक्त बदल रहा है और साथ ही बदल रही है समाज की सोच। बोकारो थर्मल में पहली बार परंपराओं से हटकर एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। शमशान पर उस समय लोगों के आंसू छलक पड़े, जब एक बेटी ने श्मशान में रूढ़ीवादी […]
40 घंटे बाद उठा मृतक गार्ड का शव, मुआवजे पर सहमति
Share nowरामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल कथारा प्रक्षेेेत्र अंतर्गत गोबिंंदपुर परियोजना मेंं कार्यरत आरमो निवासी निजी सुरक्षा गार्ड मोहन गंझू की 21 जून की रात ड्यूटी जाने के क्रम में परियोजना के निकट रास्ते में निर्मम हत्या करने के.बाद शव को जीरो प्वांइट में झाडियों में फेंक दिया था। शव […]
केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में केवि बोकारो थर्मल बना उप विजेता
Share nowरामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल केंद्रीय विधालय संगठन नई के तत्वाधान में भुवनेश्वर में आयोजित 41 वीं केविसं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में रांची जोन से खेलते हुए बोकारो थर्मल केंद्रीय विधालय के विधार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए आॅल ओवर इंडिया में दुसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में तीरंदाजी, बैंडमिटन, बास्केट बाॅल, शरतंज, कबड्डी, खो-खो, बाॅलीबाॅल […]