देहरादून। उत्तराखंड स्थित गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ परिसर में दर्शनों के बाद या पहले मोबाइल से सेल्फी, रील और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध परिसर में पचास मीटर तक लागू होगा। राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को इस संबंध में सचिव, संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला विभाग को एक पत्र जारी किया है। राज्य में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। सभी राज्यों से काफी अधिक संख्या में तीर्थयात्री दर्शन हेतु आ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराये जाने हेतु व्यवस्था बनायी गयी है, किन्तु वर्तमान में संज्ञानित हुआ है, कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी/रिल्स बनायी जा रही है, जिससे उक्त वीडियोग्राफी को देखने हेतु मंदिर परिसर में एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा हो रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए चारों धामों में मन्दिर परिसर की 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी/रील्स बनाने के लिए पूर्णत: प्रतिबन्धित लगा दिया है।
Related Articles
बिजली के पोल पर काम करते समय करंट लगने से युवक की मौत
Share nowराजेंद्र भंडारी, टनकपुर बिजली के पोल पर काम रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. उसकी पहचान पप्पू राम पुत्र लालू राम उम्र 32 साल निवासी मनिहार गोठ के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को […]
विद्यालय में हुआ मासिक बैठक का आयोजन
Share nowदीपक शर्मा, लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय चल्थियां मे हुकुम सिंह कुवर की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया ।विद्यालय में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह कुंवर एवं हुकुम सिंह कुंवर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा किया गया तथा संचालन विद्यालय में […]
देश का मौसमी पूर्वानुमान जारी, आंधी तूफान के साथ इन शहरों में अगले 1 घंटे में होगी भारी बारिश…
Share now पिछले कुछ दिनों से जारी भयंकर गर्मी से जल्द देशभर के लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकि, कही जगह जमकर बारिश हो रही है, लेकिन उत्तर भारत के कई राज्यों के शहरों में बारिश की एक बूंद तक नहीं पड़ी है। अब ऐसे कई शहरों के लिए बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। […]