यूपी

मेरी कोशिश है यह तस्वीर बदलनी चाहिए : नसीम अहमद

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर नसीम अहमद का जलवा दिखा। आपको बताते चलें 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत थी आसपास के क्षेत्रों का किसान वहां पहुंचा हुआ था मगर जो किसान बाहर नहीं पहुंच पाए उन किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए सपा नेता नसीम अहमद ने आसपास के गांव का दौरा कर उन्हें आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी किसानों के हर सुख दुख में बराबर की भागीदार है नसीम अहमद ने पूछने पर बताया कि जब तक सांस में सांस है मैं किसानों के लिए संघर्ष करता रहूंगा किसानों को संबोधित करते हुए कहा जब से योगी सरकार आई है तब से किसानों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है किसानों को गन्ने का सही मूल्य नहीं मिल रहा है जो भी अनाज पैदा करते हैं वह पूंजी पतियों की भेंट कर जाता है किसानों की सही दशा दुर्दशा में बदलती जा रही है प्रदेश की सरकार दिशाहीन हो चुकी है।

यहां रेप चोरी डकैती हत्या एक आम बात हो गई है हां कहीं विकास हुआ है तो थानों में विकास हुआ है जहां पर गरीबों की महिलाओं की रिपोर्ट दर्ज ना कर कर क्राइम को मैनेज कर दिया जाता है मैं किसान मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि इस बार को समाजवादी पार्टी का साथ देकर माननीय अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें। अखिलेश यादव का हाथ मजबूत होगा तो खुद किसानों का हाथ मजबूत होगा। नसीम अहमद ने अपने क्षेत्र के दिग्गज नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो 10 साल से विधायक रह चुके हैं उन्होंने क्षेत्र की जनता को बिल्कुल ही बेवकूफ समझ रखा है सिर्फ और सिर्फ उन्होंने अपना और अपने परिवार का पेट पला है बाकी विकास का कोई कार्य नहीं किया। मौजूदा विधायक भी उसी ढर्रे पर चलते नजर आ रहे हैं वैसे तो नसीम अहमद ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के सामने पार्टी के दूसरे नेताओं के मुकाबले अपना कद और ऊंचा कर ही लिया है अब इसमें देखने वाली बात यह है कि समाजवादी पार्टी एक जमीनी नेता को टिकट देकर जनता की भावनाओं को समझेगी या फिर अपने पुराने दिग्गज को ही टिकट देकर जनता की भावनाओं से मुंह मोड़ लेगी।

इस दौरान शकील अहमद,अमित उर्फ सोनू,अजय पाल, अब्दुल शहीद,अजमल, जलालुद्दीन, शरीफ अहमद, सलिक राम,मोहम्मद जाकिर, राजू,हफीज अहमद, मुनीश अहमद, नसरुद्दीन, मुन्ने शकील अहमद अंसारी, फैजान सैफी, शैलू, ज्ञानी, इकरार अहमद, अरविंद, राजू, दीनदयाल, मुनीश अहमद, शकील अंसारी, मोहम्मद राशिद फौजी, चेतन प्रकाश, राम रहीम, वसीम अकरम, चौधरी मनोज सिंह, चौधरी रवि गिल, चौधरी धर्मेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *