नीरज सिसौदिया, बरेली
सिंगर बिलाल खान के नए सॉन्ग “सरदारी” का प्रोमो आज डॉ अनीस बेग द्वारा रिलीज किया गया। इस सॉन्ग में बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि अन्य कलाकारों मे भूमिका अवस्थी, एलिजा अंसारी, शोएब सिद्दीकी, मोहम्मद नदीम, निखिल देव, समर अली और अन्य शामिल हैं।
प्रोमो में दिखाया गया है कि सॉन्ग के बोल “मुझे करनी है सरदारी तेरे इश्क की…” से शुरू होते हैं, जो दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त हैं। बिलाल खान की आवाज में एक अलग ही जादू है, जो दिल को छू जाने वाली है।
डॉ अनीस बेग ने प्रोमो रिलीज करते हुए कहा कि यह सॉन्ग दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। उन्होंने बिलाल खान और पूरी टीम को बधाई दी।
सॉन्ग का पूरा वीडियो 30 जुलाई को रिलीज होगा। दर्शकों में इस सॉन्ग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।





