भोपाल। शिवराज सिंह चौहान सरकार की राज्य मंत्री ललिता यादव छतरपुर में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मिलने और बर्बाद फसल का जायजा लेने पहुंचीं। इस दौरे की सबसे खास बात यह रही कि ललिता यादव अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव में बाइक पर गई और उन्होंने किसानों के साथ चौपाल भी लगाई। ललिता के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी और कलेक्टर समेत छतरपुर जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव भी थे।
दरअसल, ओलावृष्टि के चलते इलाके के किसान बर्बाद हो गए हैं। सरकार ने इन किसानों को मुआवजा देने का भी निर्णय लिया है लेकिन अभी तक सर्वे रिपोर्ट तैयार नहीं की जा सकी है। किसानों से मिलने और फसल बर्बाद फसल का जायजा लेने के लिए राज्य मंत्री ललिता यादव ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के बनगांय, धामची, पुड़ा, कलानी आदि गांव का बाइक से दौरा किया। उन्होंने गांव में चौपाल लगाकर किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया। ललिता ने मौके पर मौजूद अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द किसानों की बर्बाद फसल को लेकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने किसानों से कहा कि किसी भी किसान को घबराने की जरूरत नहीं है, इन विपरीत परिस्थितियों में सरकार किसानों के साथ है, सभी किसानों को उनकी बर्बाद फसल का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा, वह किसी भी तरह की राजनीति में ना पड़ें और न ही किसी विरोधी के बहकावे में ना आएं।

बाइक पर पहुंची मंत्री, गांव में लगाई चौपाल




